Gopalganj News : श्रीपुर में युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम, आगजनी और प्रदर्शन

Gopalganj News : श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार में सोमवार को युवक की हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा.

By GURUDUTT NATH | September 23, 2025 10:22 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार में सोमवार को युवक की हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. बथुआ बाजार स्थित इंसाफ मोड़ पर शव रखकर मुख्य सड़क को करीब छह घंटे तक जाम कर दिया गया.

पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल

इस दौरान टायर जलाकर आगजनी की गयी और हत्यारोपितों की तस्वीरें टांगकर ग्रामीणों ने गुस्सा जाहिर किया. पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बन गया. उल्लेखनीय है कि गोपालपुर गांव निवासी वसीम अली के 18 वर्षीय पुत्र फैसल अली को सोमवार की अपराह्न जनता बाजार में आपसी विवाद को लेकर चाकू से गोद दिया गया. घायल फैसल को स्थानीय लोग इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फैसल की हत्या की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में उबाल आ गया और मंगलवार सुबह भारी संख्या में ग्रामीण इंसाफ मोड़ पर जुट गये.

जबरन दुकानें करायीं बंद, बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

आक्रोशित ग्रामीणों ने इंसाफ मोड़ से श्रीपुर मोड़ तक सभी दुकानों को जबरन बंद करा दिया, जिससे व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया. मुख्य पथ पर घंटों यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, कई मरीज और परीक्षार्थी जाम में फंसे रहे. सूचना मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान भीड़ ने दोबारा आगजनी शुरू कर दी. हालात को काबू करने के लिए आसपास के कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. मौके पर पहुंचे सीओ वीरबल वरुण कुमार और पुलिस निरीक्षक मीरगंज सुजीत कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस के आश्वासन पर टूटा जाम, गांव में पसरा मातम

करीब छह घंटे तक सड़क जाम और हंगामा जारी रहा. अंततः पुलिस और प्रशासन की लगातार समझाने तथा गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. शव को सड़क से हटाया गया और यातायात बहाल कराया गया. दुकानदारों से अपील कर दुकानें भी खुलवायी गयीं. इस दौरान पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल बना रहा. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या में शामिल आरोपितों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं सीओ ने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों पर भी कार्रवाई होगी, लेकिन प्राथमिकता हत्यारों की गिरफ्तारी है. उधर, फैसल अली की हत्या से गोपालपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता ने प्रशासन से बेटे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. गांव और आसपास के क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है