Gopalganj News : एनएच-27 पर भड़कुइया, कोइनी और मिर्जापुर में बनेगा अंडरपास, दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक
Gopalganj News : जिले के मांझा और बरौली प्रखंडाें के भड़कुइया, कोइनी और मिर्जापुर गांवों समीप एनएच- 27 पर अब अंडरपास बनेगा.
मांझा. जिले के मांझा और बरौली प्रखंडाें के भड़कुइया, कोइनी और मिर्जापुर गांवों समीप एनएच- 27 पर अब अंडरपास बनेगा. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों ने गुरुवार को भड़कुइया और कोइनी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया.
जल्द से जल्द अंडरपास निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान एनएचएआइ अधिकारी दिग्विजय सिंह ने क्षेत्रीय अभियंता गौरव कुमार से दूरभाष पर बातचीत की और जल्द से जल्द अंडरपास निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि इन तीनों बाजारों में हर दिन हजारों लोग हाट-बाजार करने के लिए एनएच-27 को पार करते हैं. अंडरपास नहीं होने के कारण अब तक सैकड़ों लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
विधायक ने पीएम को पत्र भेजकर की थी मांग
बरौली के विधायक व पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय ने 29 मई को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर भड़कुइया, कोइनी और मिर्जापुर बाजारों में अंडरपास बनाने की मांग की थी. उन्होंने पत्र में कहा था कि लोगों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए अंडरपास निर्माण बेहद जरूरी है. उनकी पहल रंग लायी और तीनों जगहों पर एनएच-27 पर अब अंडरपास बनाये जाने की कवायद शुरू हो गयी है.
एनएच-27 पर हादसों से मिलेगी राहत
दीनबंधु सिंह, रमेश कुमार, लड्डू कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि भड़कुइया और कोइनी के दोनों मोड़ दुर्घटना संभावित स्थल बन चुके हैं. आये दिन होने वाले हादसों से लोग परेशान हैं. कई बार ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अंडरपास निर्माण की मांग की थी. अंडरपास बनने से इन हादसों पर रोक लगेगी और सड़क पार करना आसान होगा.
अधिकारियों के निरीक्षण से ग्रामीणों में उत्साह
एनएचएआइ अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किये जाने के बाद ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. राकेश कुमार, चंदन कुमार ने कहा कि अंडरपास बनने से आने-जाने में सुविधा होगी. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे और हाट-बाजार करने वाली महिलाओं को सुरक्षित आवाजाही का रास्ता मिलेगा. लोगों ने उम्मीद जतायी कि निरीक्षण के बाद सरकार और विभाग जल्द कार्रवाई कर निर्माण शुरू करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
