Gopalganj News : सीएम का ओएसडी बताकर थानेदार बनाने का कॉल करने वाले दो फ्रॉड गिरफ्तार
Gopalganj News : गोपालगंज. सीएम हाऊस से खुद को ओएसडी गोपाल सिंह बता कर एसपी के पास बरौली थाने में पदस्थापित दारोगा शमशाद रजा को थानेदार बनाने का निर्देश देने वाले दोनों फ्रॉड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गोपालगंज. सीएम हाऊस से खुद को ओएसडी गोपाल सिंह बता कर एसपी के पास बरौली थाने में पदस्थापित दारोगा शमशाद रजा को थानेदार बनाने का निर्देश देने वाले दोनों फ्रॉड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दारोगा राडार पर
दारोगा भी कार्रवाई के जद में आ चुके हैं. गिरफ्तार शातिरों में कटेया थाने के जयपुर के रहने वाले जहरूल हक व कुचायकोट थाना क्षेत्र के मुर्गियां गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता हासिब अख्तर खान शामिल हैं. कटेया से जहरूल हक को एसआइटी की टीम ने गिरफ्तार किया. तो हासिब अख्तर खान को शहर के काली मंदिर रोड से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस दारोगा शमशाद रजा से भी पूछताछ कर रही है. दोनों से अलग- अलग पूछताछ की गयी. उसके बाद दारोगा से भी पूछताछ की गयी. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अभी जांच कर रही है. उनके द्वारा अपराध को स्वीकार किया गया है.
थानेदार बनाने के लिए कॉल आते ही दर्ज कराया गया कांड
12 अगस्त की शाम करीब 7:10 बजे एसपी के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज मिला. मैसेज में खुद को सीएम हाउस का ओएसडी गोपाल सिंह बताते हुए एक दारोगा शमशाद रजा को एसएचओ बनाने को कहा. जांच के क्रम में साइबर थाने की टीम ने इसे फर्जी पाया. साइबर थाने में पदस्थापित दारोगा रुचि कुमारी की तहरीर पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ फर्जीवाड़ा, सरकारी पदाधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने और साइबर अपराध की धाराओं में कांड सं- 134/25 एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस पूरे मामले की जांच साइबर थाना प्रभारी एवं डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार के नेतृत्व में की जा रही है.प्रेशर बनाने के लिए प्रसारित किया गया न्यूज
पुलिस कप्तान ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में कुछ पत्रकारों की भी संलिप्तता सामने आ रही है, जिन्होंने पुलिस पर प्रेशर बनाने के लिए न्यूज तक प्रसारित कर दिया कि शमशाद रजा को फुलवरिया का एसएचओ बना दिया गया. ऐसे पत्रकारों को भी नोटिस दिया गया है. बगैर सत्यापन के खबर कैसे प्रसारित हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
