Gopalganj News : बरौली और हथुआ विस क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा

Gopalganj News : दो विधानसभा क्षेत्रों में बिहार विधान सभा चुनाव नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

By GURUDUTT NATH | October 13, 2025 10:31 PM

गोपालगंज. दो विधानसभा क्षेत्रों में बिहार विधान सभा चुनाव नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर रिटर्निंग पदाधिकारी पूरे दिन अपने कार्यालय में बैठकर इंतजार करते रहे.

17 तक जारी रहेगी नामांकन की प्रक्रिया

100-बरौली विधानसभा क्षेत्र से बरौली थाना के कमालपुर गांव के रामसुंदर महतो के पुत्र रूदल महतो ने राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी की ओर से नामांकन किया. वहीं 104-हथुआ में रतनचक नया टोला गांव के दीनानाथ सिंह के पुत्र कलिन्द्रा कुमार राय ने राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी की ओर से नामांकन किया. उधर, 99-बैकुंठपुर शून्य, 101-गोपालगंज शून्य, 102-कुचायकोट शून्य, 103-भोरे से नामांकन शून्य रहा. नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित तिथि 17 अक्तूबर तक जारी रहेगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ) के समक्ष निर्धारित तिथि एवं समय में दाखिल कर सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नामांकन के दौरान सघन जांच से गुजरना पड़ रहा है. सख्ती से नियमों का पालन किया जा रहा.

आज से नामांकन को लेकर प्रशासन अलर्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार से रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. एनडीए की तरफ से लगभग प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग चुकी है. हालांकि महागठबंधन में अभी पेच दिख रहा है. जन सुराज की ओर से भी अभी पत्ता साफ नहीं हो सका है. उधर, कलेक्ट्रेट की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. नामांकन के दौरान आने वाले जुलूस पर प्रशासन की नजर होगी. चुनाव में नामांकन के दौरान अगर बिना अनुमति उम्मीदवारों ने जुलूस निकाला, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को भी जांच से गुजरना होगा. कलेक्ट्रेट में बाइक लेकर आने वालों की भी सघन जांच होगी.

कलेक्ट्रेट में अधिक लोगों को नहीं मिलेगी इंट्री

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक, एक समर्थक व निर्दलीय उम्मीदवारों को 10 प्रस्तावकों के साथ नामांकन कार्यालय में आना है. अन्य लोगों को नामांकन स्थल पर आने की जरूरत नहीं है. अगर कोई उम्मीदवार समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन शहर तक आते हैं तो उन्हें पहले स्थानीय प्रशासन से इसकी अनुमति लेनी होगी. प्रशासन को सूचना नहीं देना भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आयेगा.

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करना होगा पालन

आदर्श आचार संहिता के तहत जुलूस निकालने के लिए उम्मीदवारों को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. विधानसभा चुनाव के दौरान इस नियम को कड़ाई से लागू कराया गया है. सभी नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के जुलूसों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. अगर कोई प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है