Gopalganj News : सिलीगुड़ी से डेढ़ करोड़ के गांजे की खेप लेकर आगरा जा रहा ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Gopalganj News : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गांजे की खेप लेकर यूपी के आगरा जा रही डीसीएम को बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने दबोच लिया.

By GURUDUTT NATH | September 22, 2025 10:18 PM

कुचायकोट. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गांजे की खेप लेकर यूपी के आगरा जा रही डीसीएम को बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने दबोच लिया. डीसीएम के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर यूपी के आगरा जिले के भरैन थाना क्षेत्र के नगरा दयाली गांव के नसीर मलिक का पुत्र इकबाल मलिक है.

गिरफ्तार तस्कर से पुलिस कर रही पूछताछ

उसके ट्रक में खाली कैरेट के बीच दो क्विंटल 35 किलो 840 ग्राम गांजे को जब्त किया गया. जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ बतायी जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस के सामने इकबाल मलिक कुछ बताने से इंकार करता रहा. उसके पास से पुलिस को मिले मोबाइल फोन के कॉल डिटेल को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस के हाथ कुछ संदिग्ध कॉल मिले हैं.

गांजे तस्करों के बैकवर्ड- फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी पुलिस

मादक पदार्थों के तस्करों के अंतरराष्ट्रीय रैकेट के उद्भेदन में पुलिस जुटी है. गांजे तस्करों के बैकवर्ड- फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में पुलिस जुट गयी है. पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े मादक पदार्थ के तस्करों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, चेकपोस्ट पर भी पुलिस ने वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है.

कैरेट में छिपाकर रखा गया था गांजे का बोरा

थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से डीसीएम ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा (मादक पदार्थ) को गोपालगंज के रास्ते यूपी ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम को एक्टिव किया गया और कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ायी गयी. कुचायकोट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डीसीएम ट्रक की जांच की. जांच के दौरान कैरेट के बीच गांजे का बोरा बरामद किया गया. हालांकि अन्य तस्करों का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका.

11 मार्च को भी जब्त हुई थी गांजे की खेप

पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर एक डीसीएम ट्रक से गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी. 11 मार्च को पुलिस ने जब्त ट्रक के तहखाने से 90.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही उत्तर प्रदेश के शामली जिले के ट्रक चालक साजिद अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, जब्त गांजा की बाजार में कीमत 15 से 20 लाख रुपये आंकी गयी थी. पुलिस अभी उस मामले में तस्करों तक नहीं पहुंच सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है