Gopalganj News : लाचार गरीबों के हक का अनाज खा रहा सिस्टम
Gopalganj News : लाचार गरीबों के हक का अनाज सिस्टम चट कर जा रहा है. उनको पांच किलो के बदले चार किलो अनाज मिल रहा है.
गोपालगंज. लाचार गरीबों के हक का अनाज सिस्टम चट कर जा रहा है. उनको पांच किलो के बदले चार किलो अनाज मिल रहा है. विधानसभा का चुनाव सामने है. सरकार गरीबों को पांच किलो अनाज फ्री में दे रही है ताकि उनका जीवनयापन हो सके. गरीबों की सेहत ठीक रहे, इसलिए उसमें विटामिन मिलाने का आदेश है.
गरीबों को मिल रहा अमानक अनाज
सच तो यही है कि उनको अमानक व खराब किस्म का चार किलो अनाज मिल रहा है. मांझा प्रखंड के पैठान पट्टी के एक राशन दुकान की जांच करने नौ सितंबर को एसडीओ अनिल कुमार पहुंचे. वहां जांच के दौरान डीलर ने सच का प्रमाण देते हुए राज्य खाद्य निगम से मिले बोरा का वजन कराकर दिखाया. अनाज का वजन 42 किलो, 36.740 किलो, 39.650 किलो का चावल का बोरा था. डीलर ने साफ कहा कि सर हम कहां से पांच किलो अनाज गरीब को देंगे. उपभोक्ता तो डीलर को ही चोर बता कर गाली दे रहे. अधिकारी भी थोड़ी देर के लिए नि:शब्द थे. उनके पास कोई जवाब नहीं था.
कोइनी गोदाम की जांच पूरी, डीएम को सौंपी रिपोर्ट
कोइनी गोदाम में एसडीओ अनिल कुमार के जांच में मिलीं गड़बड़ियों की जांच के लिए गठित हाइलेवल टीम ने जांच पूरी कर ली. टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.अब जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई डीएम के स्तर से होनी है. लोगों की नजर अगले एक्शन पर है.
पंचदेवरी की बीस सूत्री की बैठक में एमओ ने बताया सच
उधर, 10 सितंबर को पंचदेवरी में बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने कहा कि लाभुकों को पांच किलोग्राम से कम राशन क्यों मिलता है? बीडीओ राहुल रंजन ने आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष सिंह यादव से इस मामले में ऑन द स्पॉट जवाब मांगा. आपूर्ति पदाधिकारी ने सबको बताया कि कटेया के एजीएम द्वारा एसएफसी गोदाम से ही राशन की मात्रा कम दी जाती है, जिसके कारण डीलरों को भी विवश होकर कम राशन देना पड़ता है.
जिला बीस सूत्री की बैठक में छाया था घटतौली का मुद्दा
गरीबों के थाली में सड़ा हुआ चावल मिलने की शिकायत लगातार आने के बाद जिला बीस सूत्री की बैठक में घटतौली का मामला सामने आया था. घटतौली के साथ गरीबों को सड़ा हुआ चावल देने का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की गयी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने मामले की जांच कराने का आदेश दिया था.
सांसद भी गंभीरता से कार्रवाई के लिए उठा चुके हैं मामला
गरीबों को मिलने वाले अनाज चार किलो व सड़ा हुआ अनाज देने को गंभीरता से लिया. सांसद डॉ आलाेक कुमार सुमन को भी इस बात का भान है कि इसका असर विधानसभा की चुनाव पर पड़ सकता है. सांसद ने दिशा की बैठक में गरीबों के साथ हो रही हकमारी को लेकर कार्रवाई करने के टीम बनाकर जांच कराने का आदेश दिया. सांसद ने तो एसएफसी के जिला प्रबंधक की भूमिका की जांच कराने की बात कही है.
गलत करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि गड़बड़ी की जांच हो रही. गलत करने वाले किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जा सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
