Gopalganj News : गंडक के जल स्तर में कमी होने से बढ़ा कटाव का खतरा, सहमे दियारे के लोग
Gopalganj News : नेपाल में बारिश थमने के साथ ही गंडक नदी के जल स्तर में कमी आने लगी है. गुरुवार को वाल्मीकिनगर बराज में नदी का डिस्चार्ज 80 हजार पर पहुंच गया था, जो शुक्रवार को घटकर घटकर 54 हजार क्यूसेक पर आ गया.
गोपालगंज. नेपाल में बारिश थमने के साथ ही गंडक नदी के जल स्तर में कमी आने लगी है. गुरुवार को वाल्मीकिनगर बराज में नदी का डिस्चार्ज 80 हजार पर पहुंच गया था, जो शुक्रवार को घटकर घटकर 54 हजार क्यूसेक पर आ गया. देर रात से पानी का घटना भी शुरू हो गया.
प्रशासन से लेकर इंजीनियरों की टीम हाइअलर्ट मोड में
जल स्तर कम होने से अब कटाव का खतरा बढ़ गया है. इससे लोग सहमे हैं. बता दें कि 1.5 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज होने के बाद ही नदी व बांध के बीच रहने वाले 43 गांवों में पानी फैलता है. अभी कम पानी होने से कटाव का खतरा बढ़ गया है. जिसको लेकर प्रशासन से लेकर इंजीनियरों की टीम हाइअलर्ट मोड में है. कार्यपालक अभियंता साजिद इकबाल की टीम बांध की निगरानी में जुटी है. अहिरौली दान से लेकर विशुनपुर तटबंध की निगरानी में अभियंताओं की टीम कर रही है. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार , सहायक अभियंता शमशेर आलम व जेइ राकेश कुमार झा, गोविंद कुमार गुप्ता समेत अन्य नजर रखे हैं.
पुरवा हवा बढ़ा रही कटाव का खतरा
नदी क्षेत्र में पुरवा हवा कटाव का खतरा बढ़ा रही है. खोरमपुर, पड़ड़िया, फतेहपुर , महारानी, घोघराहां, बांसघाट मंसुरिया, मान टेंगराहीं, बसंत छपरा आदि गांव के लोग सहमे हुए हैं. वैसे, समाचार लिखे जाने तक कहीं से कटाव की सूचना नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
