Gopalganj News : देश में हुए बदलाव का होगा जिक्र, अमित शाह भरेंगे हुंकार : डॉ दिलीप जायसवाल

Gopalganj News : देश के गृहमंत्री और सहकारिता विभाग के मंत्री अमित शाह 30 मार्च को गोपालगंज में एक बड़ी जनसभा करेंगे.

By GURUDUTT NATH | March 25, 2025 10:40 PM

गोपालगंज. देश के गृहमंत्री और सहकारिता विभाग के मंत्री अमित शाह 30 मार्च को गोपालगंज में एक बड़ी जनसभा करेंगे. इस जनसभा को लेकर बंजारी स्थित न्यू पुलिस लाइन मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि जनसभा में लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे, जिसमें विशेष रूप से अमित शाह के नेतृत्व में देशभर में किये गये बड़े बदलावों का जिक्र होगा, जैसे कि नक्सलवाद पर काबू पाना और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का हटना. डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए हो रही जनसभ

बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए जनसभा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह जनसभा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के साथ-साथ जनता के बीच सरकार की योजनाओं और सफलता को भी पहुंचाने का एक बेहतरीन अवसर होगा. इस दौरान डॉ दिलीप जायसवाल ने आरजेडी और कांग्रेस के संबंधों को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का नहीं पहुंचना दर्शाता है कि कांग्रेस अब आरजेडी पर निर्भर नहीं रही है. डॉ जायसवाल ने कहा कि यह उन दोनों पार्टियों के बीच का मामला है और बीजेपी इससे अलग है.

कार्यकर्ताओं से की बैठक

इसके बाद डॉ दिलीप जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 30 मार्च को होनेवाली जनसभा के लिए बूथ स्तर से लोगों को आयोजन स्थल तक लाने का आह्वान किया. इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष ने बरौली और बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं की बैठकें की, जिसमें आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि और अन्य कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस जनसभा को लेकर पार्टी में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव के लिए जोश देखने को मिल रहा है.

जगह-जगह बैठक कर की बड़ी भागीदारी दर्ज कराने की अपील

सिधवलिया/मांझा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गृहमंत्री अमित शाह की आगामी 30 मार्च को पुलिस लाइन में होने वाली सभा को सफल बनाने पर सिधवलिया व मांझा प्रखंडों में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में आगामी 30 मार्च को गोपालगंज के न्यू पुलिस लाइन में पहुंचने की अपील की. सभा को पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह, पूर्व विधायक व पार्टी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि उर्फ मंटू गिरि, बैकुंठपुर के प्रभारी राजू समेत कई लोग थे. वहीं, मांझा के कोइनी में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भाजपा विधायक रामप्रवेश राय, एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह व जिलाध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके पर महामंत्री राजू चौबे, राकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है