Gopalganj News : एक दिन में 24 लोगों में मिले डेंगू के लक्षण, बारिश व उमस के मेल से बढ़ा वायरल फीवर, डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप
Gopalganj News : बारिश व उमस के मेल ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. कभी धूप, कभी बारिश और बढ़ती आर्द्रता के कारण शहर के अस्पतालों और क्लिनिकों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
गोपालगंज. बारिश व उमस के मेल ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. कभी धूप, कभी बारिश और बढ़ती आर्द्रता के कारण शहर के अस्पतालों और क्लिनिकों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में पैर रखने तक का जगह नहीं है. वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, सांस लेने में तकलीफ और त्वचा रोग जैसी मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं.
मरीजों का इलाज शुरू
इसी में डेंगू ने भी लोगों को डराना शुरू कर दिया है. मांझा में महिला की मौत के बाद लोग भयभीत हो रहे हैं. बुखार व डेंगू के लक्षण दिखते ही लोग कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. तुरंत अस्पताल पहुंच रहे हैं. मंगलवार को 24 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. उनका इलाज शुरू हो गया है. चार लोगों को गोरखपुर रेफर किया गया है. डेंगू में प्लेटलेट्स के गिरने से परिजन परेशान है. गोपालगंज में प्लेटलेट्स चढ़ाने का इंतजाम नहीं होने से डॉक्टर रेफर कर दे रहे हैं. वहीं शहर में मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग नहीं करायी जा रही है और ना ही डेंगू के लार्वा काे ढूंढ़ने व मारने का इंतजाम हो रहा है.
प्लेटलेट्स क्या होता है
प्लेटलेट्स ब्लड सेल्स में मौजूद प्लाज्मा में पाया जाता है. जब कोई चोट लगती है या शरीर में कहीं कट जाता है, तब प्लेटलेट्स कोशिकाएं ब्लड का थक्का जमने में मदद करती हैं. शरीर में प्लेटलेट्स काउंट कम होने से मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी के साथ घुटनों में दर्द की समस्या हो सकती है.
शरीर में कितने प्लेटलेट्स की जरूरत
श्री राम अस्पताल के डॉ मंकेश्वर सिंह के मुताबिक, शरीर में मौजूद ब्लड में प्लेटलेट की संतुलित मात्रा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. प्लेटलेट काउंट कम होने से कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है. आमतौर पर एक स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट्स काउंट 1.50 लाख से 4.50 प्रति माइक्रो-लीटर ब्लड होना चाहिए. 1.50 लाख से कम प्लेटलेट होने पर डॉक्टर फल और हेल्दी फूड्स की सलाह देते हैं.
डेंगू में कितने प्लेटलेट्स खतरनाक
बनारस अस्पताल के डॉ प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह प्लेटलेट कोशिकाओं को नष्ट करता है. इसी वजह से डेंगू में मरीज का प्लेटलेट्स तेजी से कम होता है. डेंगू में मरीज के शरीर से प्लेटलेट्स का थोड़ा-बहुत कम होना तो आम बात है, लेकिन अगर यह गिरावट ज्यादा है, तो यह खतरनाक हो सकता है. डेंगू में सामान्य प्लेटलेट काउंट एक लाख से ज्यादा होना चाहिए. प्लेटलेट काउंट 40 हजार -01लाख के बीच रहने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे नीचे प्लेटलेट काउंट खतरनाक स्थिति है. डेंगू बुखार में 40- 50 हजार तक प्लेटलेट्स काउंट आने पर घबराना नहीं चाहिए. सही डाइट और दवाइयों का सेवन करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
