Gopalganj News : महेंद्र महिला काॅलेज के गेट पर छात्राओं ने दिया धरना, विवि के खिलाफ आक्रोश
Gopalganj News : महेंद्र महिला कॉलेज गेट के पर आरएसए के आंदोलन के दूसरे दिन छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
गोपालगंज. महेंद्र महिला कॉलेज गेट के पर आरएसए के आंदोलन के दूसरे दिन छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कॉलेज के गेट पर धरना किया. छात्राओं ने अपनी पीड़ा और रोष व्यक्त किया.
विवि प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप
यह विरोध परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ की जा रही अनदेखी, शोषण, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ किया गया. छात्राओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं की अनदेखी कर रहा है, जानबूझकर छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है ताकि अवैध शुल्क वसूला जा सके. परीक्षा प्रक्रिया में अव्यवस्था और अन्य समस्याओं के चलते छात्र मानसिक, आर्थिक और शैक्षणिक संकट से जूझ रहे हैं.
समस्याओं के समाधान पर दिया जोर
विरोध प्रदर्शन में शामिल आरएसए नेताओं ने कहा कि सारण प्रमंडल के गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने और उन्हें परेशान करने का कार्य परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. छात्रों ने स्पष्ट कहा कि यह विरोध प्रदर्शन प्रशासन की उस उदासीनता के खिलाफ है जिसने छात्रों को मजबूर कर दिया है कि वे अपनी आवाज सड़क पर उठाएं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन और व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा.
छात्रों की आवाज को अनसुना कर रहा विश्वविद्यालय प्रशासन
आरएसए के नेताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन प्रक्रिया, परीक्षा फॉर्म, अंक पत्र, डिग्री प्रमाण पत्र, खेलकूद और प्रयोगशाला जैसी सुविधाओं में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और लापरवाही फैली हुई है. गरीब परिवारों से आने वाले छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उन्हें बार-बार अवैध शुल्क, देरी और अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की आवाज को अनसुना कर रहा है.
कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
छात्र नेताओं ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. छात्राओं ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ रुखसाना खातून को एक ज्ञापन सौंपा है. इस अवसर पर सानिया पांडेय, श्रुति सिंह, अंशु कुमारी, अनु कुमारी, पूजा कुमारी, सिया कुमारी, निक्की कुमारी, जयराम, सुनील सिंह, अवध कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, काजल कुमारी, मुस्कान सिंह, शबनम, अलका कुमारी सहित दर्जनों छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
