Gopalganj News : विस चुनाव को लेकर जिले के 23 चेकपोस्ट पर आरक्षी अधीक्षक ने किया हाइ अलर्ट
Gopalganj News : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के बॉर्डर पर सघन जांच शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर जिले में 23 चेक नाका बनाये गये है, जहां सघन वाहनों की जांच शुरू हो गयी है.
गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के बॉर्डर पर सघन जांच शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर जिले में 23 चेक नाका बनाये गये हैं, जहां सघन वाहनों की जांच शुरू हो गयी है. यूपी से बिहार में आने वाले हर छोटी- बड़ी वाहनों की सघन जांच हो रही है. खासकर कैश, हथियार, मादक पदार्थ, शराब आदि की जांच हो रही.
निगरानी के लिए बनायी गयीं विशेष टीमें
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि यूपी के बॉर्डर, चेक नाकों पर विशेष टीमें निगरानी के लिए लगायी गयी है, जो आने-जाने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों की चेकिंग समेत रुपये लाने-ले जाने की भी चेकिंग कर रही है. थानेदारों को निर्देश दिये गये है कि उनके इलाके के वैसे हथियार की दुकान, गोली की जांच करे. हथियार के लाइसेंसी का भी सघन जांच करें. चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए हर स्तर पर सख्ती बरती जा रही है. मादक पदार्थ, शराब की तस्करी चुनाव को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में अभी से ही इसपर पूर्णत: शिकंजा लगाने का काम करें. पूरी रात अधिकारी संभावित इलाके में रेड कर रहे हैं. वाहनों की जांच की जा रही है.
30 हजार से अधिक राशि लेकर चलने पर करें जांच
50 हजार या इससे अधिक नकद लेकर चल रहे हैं, तो आपको यह बताना होगा कि यह राशि कहां से मिली. बैंक से निकाले हैं या फिर किसने दी है. इसके दस्तावेज न दिखाने पर टीम प्रावधानों के तहत नकद जब्त कर लेगी.
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया ताकि कोई भी भ्रामक खबर न फैलाये. यदि ऐसा होता है, तो तुरंत कार्यवाही की जाये. खासकर फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम पर विशेष निगहबानी रखी जा रही है. पुलिस एक-एक एकाउंट को राडार पर रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
