Gopalganj News : गोपालगंज में अलग-अलग घटनाओं में छह डूबे

रविवार को गोपालगंज जिले में अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूब गये. वहीं, शुक्रवार को लापता हुए एक किशोर का शव रविवार की सुबह पोखर से बरामद किया गया. इन घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

By GURUDUTT NATH | October 5, 2025 9:42 PM

गोपालगंज. रविवार को गोपालगंज जिले में अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूब गये. वहीं, शुक्रवार को लापता हुए एक किशोर का शव रविवार की सुबह पोखर से बरामद किया गया. इन घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के जोधन मोड़ के समीप रविवार की सुबह गड्ढे में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र की भरपुरवा पंचायत स्थित खुटहा नाला में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की जान चली गयी. उधर, कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर नौलखा दाहा नदी में रविवार को नहाने और मछली पकड़ने के दौरान एक युवक डूब गया, तो वहीं विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया के समीप दाहा नदी में रविवार को 17 वर्षीय छात्र नहाने के दौरान डूब गया. उधर, बरौली थाने के मोहनपुर गांव में छाड़ी नदी में नहाने उतरा 13 वर्षीय किशोर लापता हो गया. वहीं, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में बारिश से लबालब हुए पोखर में डूब कर एक किशोर लापता हो गया. लापता किशोरों की खोजबीन जारी थी कि इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजे गांव में शुक्रवार को लापता हुए एक किशोर का शव पोखर में उपलाता हुआ मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है