Gopalganj News : दुर्गापूजा में सुरक्षा होगी पुख्ता, सीसीटीवी से पल-पल की निगरानी

Gopalganj News : गोपालगंज. दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By GURUDUTT NATH | September 18, 2025 10:36 PM

गोपालगंज. दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विधान पार्षद राजीव कुमार ने की. बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी लोगों के आपसी प्रेम, सौहार्द के बीच पूजा को मनाया जाये.

मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की हुई तैनाती

प्रशासन के स्तर पर एहतियातन सभी कार्रवाई की गयी है. मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पंडाल निर्माण कराने वालों को भी उनकी जिम्मेदारियों को समझा दिया गया है. पूजा समितियों को उनके वोलेटिंयर को एक ड्रेस में तैनात करने को कहा गया है. वोलेटिंयर को आइकार्ड भी जारी करेंगे. पूजा में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसपर घंटों मंथन हुआ.

अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई का आदेश

डीएम ने अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई करने और पुलिस-प्रशासन को नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया. शांति समिति के सदस्यों से प्रशासन ने अपील की कि वे आपसी सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं. बैठक में अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, एडीएम आपदा शादुल खां, भू- अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, स्थापना उप समाहर्ता प्रशांत अभिषेक, एसडीपीओ प्रांजल सहित अन्य अधिकारी और शांति समिति सदस्य उपस्थित थे.

बैठक के प्रमुख निर्णय

-पूजा पंडालों का अनिवार्य निरीक्षण व लाइसेंस के बिना आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.

-सभी पंडालों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जायेगी.

-सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, पूजा समिति सदस्यों के आइडी कार्ड व मोबाइल नंबर प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा.

-विसर्जन घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य होगी.

-विसर्जन के समय सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की जायेगी.

-संवेदनशील घाटों को चिह्नित कर वहां विशेष सुरक्षा बल तैनात होंगे.

-भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है