Gopalganj News : बंजारी में नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर बवाल, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों के बवाल के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल के कर्मियों ने भाग कर जान बचायी.
पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. मृतक कुचायकोट थाना क्षेत्र के दऊदा रामपुर के रहने वाले मो मैनुद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र मो मनान थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि मनान को एक सप्ताह पूर्व खांसी और खून आने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज में पांच से सात लाख रुपये तक खर्च भी हो गये. उसकी मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा रहा. लोगों में आक्रोश का माहौल बना रहा.
लाखों रुपये लेने के बाद भी ठीक से इलाज नहीं करने का लगाया आरोप
आरोप है कि डॉक्टर लगातार पैसों की मांग करते रहे और यहां तक कि जमीन के कागज को गिरवी रखने तक की बात कही. जब परिजनों ने मरीज को बड़े अस्पताल में रेफर करने की मांग की, तो डॉक्टर ने मना कर दिया. इसी बीच मरीज की हालत बिगड़ती गयी और रविवार को उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर फैलते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल में तोड़फोड़ की. हंगामे के दौरान डॉक्टर व पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गये. परिजनाें ने लाखों रुपये लेने के बाद भी मरीज का इलाज ठीक ढंग से नहीं करने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों के बीच-बचाव से शांत हुए परिजन
घटना के बाद आक्रोश को देखते हुए अस्पताल के लोगों के कहने पर आसपास के लोगों ने पहल की. परिवार के लोगों के बीच-बचाव व समझाने के बाद किसी तरह से शांत कराया. उसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही घर लेकर चले गये.
लिखित तहरीर का इंतजार करती रही पुलिस
नगर थाना इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पुलिस बवाल की खबर पर पहुंची थी. दोनों पक्षों को समझा दिया गया. अब पीड़ित परिवार के लोगों की ओर से तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
