Gopalganj News : गंडक के घटते-बढ़ते जल स्तर ने बढ़ायी कटाव की चिंता, बाढ़ का नहीं है खतरा
Gopalganj News : गंडक नदी के घटते और बढ़ते जल स्तर ने दियारा इलाके के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नेपाल में बारिश के बाद जल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
गोपालगंज. गंडक नदी के घटते और बढ़ते जल स्तर ने दियारा इलाके के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नेपाल में बारिश के बाद जल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में एक लाख 24 हजार पानी का अधिकतम डिस्चार्ज लेवल है.
कटाव को लेकर की जा रही मॉनीटरिंग
हालांकि बुधवार की शाम चार बजे डिस्चार्ज का लेवल घटकर एक लाख 14 हजार तक पहुंच गया. जल संसाधन विभाग के इंजीनियर मान रहे हैं कि ऐसे समय में नदी का कटाव बढ़ सकता है. कटाव को लेकर तटबंधों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. गोपालगंज में कुचायकोट, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड में गंडक नदी से सटे हुए गांवों में तटबंधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारी सीओ, बीडीओ भी तटबंधों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं.
यूपी के अहिरौली दान से विशुनपुर तक नाव से तटबंध की निगरानी
सासामुसा. यूपी के अहिरौली दान से लेकर विशुनपुर तक तक नाव के सहारे इंजीनियरों की टीम मॉनीटरिंग कर रही है. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता शमशेर आलम, राकेश कुमार झा, गोविंद कुमार गुप्ता के अलावा दियारा इलाके के लोग भी शामिल हुए. अधिकारियों ने कहा कि गंडक नदी का जल स्तर में काफी वृद्धि हो रही है. सभी को अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है. अहिरौली दान से लेकर विशुनपुर तटबंध तक निगरानी के लिए श्रमिकों को तैनात किया गया है.रात में लाइट के सहारे हो रही निगरानी
इंजीनियरों की टीम ने भसई, विशंभरपुर, भगवानपुर में लगातार नदी के जल स्तर के लेवल की निगरानी रख रही है. अधिकारियों ने कहा कि विभाग तो पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. अहिरौली दान से लेकर विशनपुर तटबंध तक खतरे से निपटने के लिए इलाके के लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. रात में भी लाइट के सहारे निगरानी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
