Gopalganj News : कुचायकोट में फ्री का राशन बांटने में धांधली, आठ दुकानों के लाइसेंस रद्द

Gopalganj News : कुचायकोट में फ्री के राशन बांटने में धांधली को पाते हुए एसडीओ अनिल कुमार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आठ राशन दुकानों की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया है.

By GURUDUTT NATH | August 25, 2025 9:59 PM

गोपालगंज. कुचायकोट में फ्री के राशन बांटने में धांधली को पाते हुए एसडीओ अनिल कुमार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आठ राशन दुकानों की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया है. दुकानों की अनुज्ञप्ति के रद्द होने के साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया है. अभी एक दर्जन दुकान कार्रवाई के जद में हैं.

एमओ अंकेश कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई

जानकार सूत्रों ने बताया कि मठिया हरदो की प्रियंका कुमारी, पुरखास पैक्स की राशन दुकान, सिसवा के मुकेश बैठा, करमैनी मोहब्बत के अजय कुमार राय, सिरिसियां के विजय कुमार व होशिला मिश्र, सासामुसा के रामबली सिंह, तिवारी मटिहनिया के ब्रजभूषण पांडेय समेत कुल आठ दुकानों पर कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई कुचायकोट के एमओ अंकेश कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद हुई है. सरकार की ओर से चार माह का अतिरिक्त राशन बांटने के लिए दिया गया था.

नोटिस के जवाब से असंतुष्ट होकर एसडीओ ने की कार्रवाई

इसमें जांच के दौरान दुकानों को बंद पाया गया. तो कई दुकानों के द्वारा राशन नहीं बांटने का मामला सामने आया. इसे गंभीरता से लेते हुए मार्केटिंग अफसर ने कार्रवाई के लिए अनुशंसा एसडीओ से की. एसडीओ के स्तर से बजाप्ता उनको नोटिस भी दिया गया. उसके बाद उनके जवाब से असंतुष्ट होकर एसडीओ ने लाइसेंस को रद्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है