Gopalganj News : सभी दुर्गापूजा समितियां करेंगी ड्रेस कोड में 40 स्वयंसेवकों की तैनाती
Gopalganj News : दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की संयुक्त अध्यक्षता में पूजा पंडाल समितियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
गोपालगंज. दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की संयुक्त अध्यक्षता में पूजा पंडाल समितियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
डीएम और एसपी ने दिये कई निर्देश
इस बैठक में विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में पूजा समितियां अपने स्तर से पंडाल और मेले के क्षेत्रों में संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके लिए पंडाल में आने-जाने के लिए प्रवेश एवं निकास द्वारों को सुगम बनाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों एवं मेले के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य रूप से लगाया जाये, जिससे उपद्रवियों की पहचान में आसानी हो सके.
भीड़ प्रबंधन में नहीं आये कोई समस्या
इसके अतिरिक्त सभी समितियों को कम से कम 40 स्वयंसेवकों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. इन स्वयंसेवकों को विशेष ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र जारी किये जायेंगे ताकि किसी भी प्रकार के भीड़ प्रबंधन की समस्या नहीं हो. प्रसाद वितरण के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो और भगदड़ जैसी स्थिति से बचा जा सके.
पंडाल के आसपास के रास्तों पर बैरिकेडिंग कराएं
बैठक में डीएम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पंडाल के आसपास के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाना सुनिश्चित किया जाये तथा जरूरत पड़ने पर रास्तों को वन-वे मार्ग में परिवर्तित किया जाये. इसके अलावा महिला एवं पुरुष पुलिस बल की सादी वर्दी में तैनाती करने का भी निर्देश दिया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके.
अफवाह या उपद्रव फैलाने वालों पर हो रही निगरानी
जिला पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ मिलकर इस महापर्व को शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाने में सहयोग दें. पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि जिले में हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी प्रकार की अफवाह या उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, अपर समाहर्ता (आपदा) सादुल हसन खां, एसडीओ अनिल कुमार, हथुआ एसडीओ अभिषेक चंदन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता रूपा रानी, पूजा पंडाल समितियों के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
