Gopalganj News : बंजारी में बस स्टैंड के लिए जमीन को अधिगृहीत करने का मांगा गया प्रस्ताव

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने डीडीसी कुमार निशांत विवेक की उपस्थिति में सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी बीडीओ और सीओ के साथ साप्ताहिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 9:32 PM

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने डीडीसी कुमार निशांत विवेक की उपस्थिति में सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी बीडीओ और सीओ के साथ साप्ताहिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक की. जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के भवन एवं कार्यालय के लिए भूमि स्थानांतरण के मामलों की समीक्षा की गयी.

भूमि का प्रस्ताव खाता खेसरा अभिलेख भेजने का निर्देश

वन विभाग के डिपो एवं कार्यालय कर्मियों के आवास तथा कार्यालय भवन के लिए उचकागांव प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय के लिए पूर्व में चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण रेंजर द्वारा कर लेने के तथ्य से अवगत कराया गया. उक्त भूमि पर वन विभाग द्वारा सहमति प्राप्त होने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई करने की बात बतायी गयी. बस स्टैंड के निर्माण के लिए क्रय नीति के तहत भूमि का प्रस्ताव खाता खेसरा अभिलेख बद्ध कर भेजने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में यातायात थाना के लिए भी भूमि का निरीक्षण कर प्रस्ताव देने का निर्देश भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दिया गया.

प्रत्येक माह भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं

विजयीपुर तथा कटेया में बियाडा को सशुल्क भूमि उपलब्ध कराने से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश हथुआ एसडीओ को दिया गया. डीसीएलआर एवं हथुआ को विहित प्रपत्र में प्रत्येक माह भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव यथा कितना प्रस्ताव भेजा गया है, कितना लंबित है, से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

हथुआ में 720 बेड वाला छात्रावास बनेगा

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए के हथुआ में 720 बेड वाले छात्रावास निर्माण के लिए निरीक्षण किए गए स्थल जिस पर जिला कल्याण पदाधिकारी से सहमति प्राप्त हो गई है. इसका प्रस्ताव भेजने का निर्देश डीसीएलआर को हथुआ को दिया गया.

नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दो दिनों में तलब

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं एमपी लैड्स से संबंधित नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट से संबंधित समीक्षा के क्रम में डीएम ने संबंधित सभी अंचल अधिकारी को लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र दो दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11वें चरण में बीडीओ के पास आवेदन लंबित रहने के कारण डीएम ने खेद प्रकट कर हर हाल में तीन दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है