Gopalganj News : थावे में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुरालवालों पर जहर पिलाने का आरोप
Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरुवार की देर शाम गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है.
थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरुवार की देर शाम गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बलुआर गांव निवासी 27 वर्षीया सोनी देवी थी.
ससुरालवाले अक्सर करते थे प्रताड़ित
मृतका के पिता श्रीनिवास चौहान ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुरालवालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार को सोनी देवी के पति, सास, ससुर और अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और बाद में जान से मारने की नीयत से जबरन जहर पिला दिया. इसकी जानकारी गांव की उनकी बेटी की जेठानी ममता देवी ने फोन पर उन्हें दी. सूचना पाकर मायके वाले तुरंत नारायणपुर पहुंचे और गंभीर स्थिति में सोनी देवी को इलाज के लिए मीरगंज, फिर गोपालगंज और सीवान के अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए सोनी देवी को गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन शुक्रवार की दोपहर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
बेटी को न्याय दिलाने की मांग की
इसके बाद परिजन शव लेकर थावे थाने पहुंचे और बेटी को न्याय दिलाने की मांग की. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है. मृतका के मायके वालों ने थाने में पति, सास, ससुर और अन्य परिजनों पर जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
