Gopalganj News : कुचायकोट पुलिस ने कंटेनर से 567 कार्टन विदेशी शराब की बरामद, मुजफ्फरपुर के दो तस्कर धराये

Gopalganj News : कुचायकोट थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. रविवार की देर शाम बलथरी चेकपोस्ट एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 567 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी.

By GURUDUTT NATH | November 16, 2025 10:18 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. रविवार की देर शाम बलथरी चेकपोस्ट एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 567 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब की मात्रा 5019 लीटर बतायी गयी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी जा रही है.

सोयाबीन की खेप की आड़ में लायी जा रही थी शराब

पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है. पुलिस के अनुसार तस्करों ने सोयाबीन की खेप की आड़ में पंजाब के जालंधर से बड़ी मात्रा में शराब लोड की थी, जिसे बिहार के मुजफ्फरपुर में खपाने की योजना थी. वाहन जांच के दौरान जब पुलिस टीम ने कंटेनर को रुकवाया और तलाशी ली, तो सामने आया कि सोयाबीन के बोरों के अंदर गुप्त रूप से शराब की पूरी खेप छिपायी गयी थी. गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र स्थित गनियारी वार्ड नंबर 10 के निवासी जालंधर पासवान के पुत्र फूलनधर पासवान और बिरजू कुमार के रूप में हुई है. दोनों तस्करों से पूछताछ कर पुलिस शराब सप्लाइ नेटवर्क के बड़े खिलाड़ियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

चालक और सहचालक की गतिविधियां थीं संदिग्ध

कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस की टीम नियमित वाहन जांच में जुटी थी तभी संदिग्ध ट्रक की गतिविधि देखकर उसे रोका गया. दस्तावेजों की जांच के दौरान चालक और सहचालक की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी शराब की बाजार कीमत तकरीबन आठ लाख रुपये से अधिक है, जबकि तस्करी रूट में इसकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है और आगे भी ऐसे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है