Gopalganj News : बादलों की आवाजाही के बीच उमस वाली गर्मी से व्याकुल हो उठे लोग, बिजली की कटौती ने भी लोगों को किया बेचैन

Gopalganj News : बादलों की आवाजाही के बीच उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल हो उठे. सूर्य की किरणें शरीर की त्वचा पर ऐसे पड़ रहीं, जैसे मानों मिर्च लगा दी गयी हो. बादलों की आवाजाही के बीच पसीने से लोग तर-बतर होते रहे.

By GURUDUTT NATH | May 30, 2025 10:08 PM

गोपालगंज. बादलों की आवाजाही के बीच उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल हो उठे. सूर्य की किरणें शरीर की त्वचा पर ऐसे पड़ रहीं, जैसे मानों मिर्च लगा दी गयी हो. बादलों की आवाजाही के बीच पसीने से लोग तर-बतर होते रहे. यह सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. पूरे दिन उमस से लोग त्रस्त हो गये. तीखी धूप के बीच बारिश वाली नमी हवा में घुलती रही और उमस बनकर बेहाल कर दिया.

सुबह 10 बजे के बाद ही शहर में पसरा सन्नाटा

शहर का ताप सूचकांक 40 से 50 के बीच में आया. यानी कि वास्तविक तौर पर महसूस होने वाली गर्मी. नतीजा हुआ कि दिन के 10 बजे के बाद शहर में सन्नाटा पसरने लगा. दोपहर दो बजते ही शहर की सड़कें सूनी पड़ गयीं. जिसे बहुत जरूरी हुआ, वही घर से बाहर से निकला. जो घर से निकले, गर्मी से बचने के मुकम्मल इंतजाम में दिखे. घरों में कैद रहने वाले लोगों को भी पंखा व एसी के थोड़ी देर बंद होते ही व्याकुल होते देखा गया. शाम तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी. रात में भी उमस से गर्मी के कारण लोगों की नींद छिन गयी है.

44 डिग्री जैसी गर्मी का हुआ एहसास

शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 40.7 डिग्री से 2.8 डिग्री कम 37.9 डिग्री रहा. जबकि 44 डिग्री जैसे गर्मी का एहसास हो रहा था. इसी तरह रात का न्यूनतम तापमान सामान्य औसत 27.1 से 0.7 डिग्री अधिक होकर 27.8 डिग्री रहा है. सुबह माहौल में नमी का प्रतिशत 68 और दोपहर को 42 हो गया. पुरवा हवा 10.4 किमी की रफ्तार से हवा चल रही थी.

आज भी बनी रहेगी बादलों की आवाजाही

शनिवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही माहौल में नमी के कारण उमस बनी रहेगी. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बनने का कारण हवा उस तरफ खिंच जा रही है. लेकिन बादल आयेंगे और माहौल में उमस रहेगी. शनिवार-रविवार से उत्तर पश्चिमी हवाओं का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. सोमवार को बूंदाबांदी को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है