Gopalganj News : आजमगढ़ को छह विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची पटना की टीम, गोपालगंज व देवरिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज

Gopalganj News : प्रखंड के बहेरवा में 24 फरवरी से चल रही डीएसटी स्मृति टी -20 सीजन-11 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच पटना व आजमगढ़ के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:17 PM

पंचदेवरी. प्रखंड के बहेरवा में 24 फरवरी से चल रही डीएसटी स्मृति टी -20 सीजन-11 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच पटना व आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने आजमगढ़ को छह विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन मुकेश पांडेय, जिला पार्षद राजन शुक्ल व समाजसेवी दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

काफी रोमांचक रहा पहला मुकाबला

डीएसटी बुलेट कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. मैच देखने के लिए यूपी से भी काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. मैच में पटना की टीम टॉस ने जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आजमगढ़ की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में अपना सभी विकेट गंवाकर 177 रनों का लक्ष्य पटना टीम के सामने रखा.

पटना के सुनील यादव को मिला प्लेयर ऑफ द फाइनल का पुरस्कार

जवाब में खेलने उतरी पटना की टीम ने 14वें ओवर में ही चार विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना टीम के खिलाड़ी सुनील यादव को दिया गया. इस खिलाड़ी ने 116 रनों की नाबाद पारी खेली. सोनू गुप्ता व वीरेंद्र यादव स्कोरर तथा अमजद अली व कमलेश कुशवाहा निर्णायक की भूमिका में रहे. शुभम मिश्रा व फारूक अहमद ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी. आयोजक राहुल तिवारी ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता का अंतिम सेमीफाइनल मैच गोपालगंज व देवरिया के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है