Gopalganj News : घर कुर्क होने के डर से परसौनी मुखिया के बेटे का थाने में सरेंडर

शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति के हत्या कांड में घर की कुर्की से बचाने के लिए परसौनी पंचायत के मुखिया शंभू सहनी के बाद उसके बेटा राजेश सहनी ने महम्मदपुर थाने में सरेंडर कर दिया.

By GURUDUTT NATH | August 27, 2025 8:02 PM

गोपालगंज. शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति के हत्या कांड में घर की कुर्की से बचाने के लिए परसौनी पंचायत के मुखिया शंभू सहनी के बाद उसके बेटा राजेश सहनी ने महम्मदपुर थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

सास व बहू की तलाश जारी

सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी के कोर्ट से कुर्की-जब्ती का आदेश जारी होने के बाद रविवार को मुखिया शंभू सहनी ने सरेंडर किया था. जबकि मुखिया की पत्नी सावित्री देवी व बहू सीमा की तलाश जारी है. कोर्ट से चारों के खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट जारी हुआ था. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए दो लोगों के द्वारा सरेंडर किया गया है. पुलिस ने अंतिम मौका दोनों महिला आरोपितों को सरेंडर करने का मौका दिया है. सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की करने की कार्रवाई होगी.

दहेज में कार की मांग को लेकर किया जाता था प्रताड़ित

ध्यान रहे कि सरेया वार्ड नं तीन के रहने वाले वीआइपी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने अपनी बेटी ज्योति की शादी 20 मई 2023 को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी वार्ड नं -1 के रहने वाले तथा परसौनी ग्राम पंचायत के मुखिया शंभु सहनी के पुत्र राजू सहनी के साथ की थी. शादी में अपनी औकात के मुताबिक उपहार भी दिया था. ज्योति को एक छह माह का पुत्र भी है. ज्योति अपनी ससुराल में थी. बीच-बीच में कई बार ससुराल के लोगों के द्वारा उसे दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. दामाद मछली की हेचरी खोलने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. गत तीन जुलाई की रात में उसकी हत्या कर शव को नदी में खपा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है