Gopalganj News : जिले के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती, भयमुक्त होगा चुनाव

Gopalganj News : विधानसभा चुनाव सामान्य प्रेक्षक द्वारा विधानसभा वार संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की विस्तृत समीक्षा की.

By GURUDUTT NATH | October 25, 2025 10:20 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव सामान्य प्रेक्षक द्वारा विधानसभा वार संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक के दौरान प्रेक्षक ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिह्नित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की स्थिति का गहन अवलोकन किया.

संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती होगी

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए सभी स्तरों पर सतर्कता एवं समन्वय बनाये रखना आवश्यक है. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की जाये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना या बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्गों की स्थिति, यातायात प्रबंधन, संचार सुविधा, बिजली, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक संसाधन जैसे व्हीलचेयर, रैंप आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाये.

निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि मतदान कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण देकर मतदान दिवस पर उनके आवागमन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाये. प्रेक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी दलों एवं प्रत्याशियों को निष्पक्ष अवसर प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें.

प्रशासन कर रहा गहन निगरानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशासन द्वारा गहन निगरानी एवं समीक्षा की जा रही है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, विभिन्न थानाध्यक्ष, निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा संबंधित शाखाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों को यह संदेश दिया कि निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है