Gopalganj News : बिहार को बदलने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका : अमित शाह
Gopalganj News : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार को बदलने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका है. गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के विकास को लेकर एनडीए की सरकार की अहम भूमिका पर जोर दिया और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को बदलने में एक बड़ी भूमिका रही है.
गोपालगंज. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार को बदलने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका है. गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के विकास को लेकर एनडीए की सरकार की अहम भूमिका पर जोर दिया और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को बदलने में एक बड़ी भूमिका रही है. गृहमंत्री ने इस दौरान बिहारवासियों से अपील की कि वे एक बार फिर तय करें कि वे लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना चाहते हैं या फिर मोदी-नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं.
एनडीए सरकार से राज्य में हुई विकास की शुरुआत
अमित शाह ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार बिहार में बनी है, राज्य में विकास की नयी शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए हमेशा समर्पण भाव से काम किया और पिछले 10 वर्षों में कई ऐसे विकास कार्य किये गये, जो कांग्रेस की 65 वर्षों की सरकार में संभव नहीं हो पाया. 2024-25 के बजट का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने बताया कि इस बजट में बिहार के लिए 26,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का प्रावधान किया गया है. इनमें पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, वैशाली, दरभंगा और बोगया एक्सप्रेसवे शामिल हैं. इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर एक पुल का निर्माण भी किया गया है.
ऊर्जा और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में भी हो रहे महत्वपूर्ण कार्य
इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में ऊर्जा और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. तिरपैती में 21,000 करोड़ रुपये से 2400 मेगावॉट का नया संयंत्र स्थापित किया जायेगा और कोसी-मैथी लिंग बाढ़ नियंत्रण तथा सिंचाई परियोजना के लिए 11,500 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. अमित शाह ने गोपालगंज की जनसभा में कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एनडीए की सरकार को पांच और वर्षों के लिए सत्ता में लाकर बिहार को बाढ़ से मुक्त करें और राज्य को विकास की एक नयी ऊंचाई तक ले जाएं. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में बाढ़ अब भूतकाल बन जायेगी और राज्य में स्थायी विकास की दिशा में बड़ा बदलाव होगा.
माता सीता का भव्य मंदिर पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सांस्कृतिक विकास और बिहार की धरोहरों को संरक्षण मिला. उन्होंने कहा कि सालों से हम राह देखते थे कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने. मगर लालू एंड कंपनी ने बहुत सारे अड़ंगे लगाये, फिर भी साढ़े पांच सौ साल के बाद नरेंद्र मोदी ने रामलला को भव्य मंदिर में बैठाने का काम किया. अब बारी माता सीता की है. बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा, जो पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा. मातृ शक्ति का संदेश बिहार की भूमि से पूरे देश में जायेगा.अयोध्या-जनकपुर का बन रहा रामायण सर्किट : गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के टूरिज्म के बारे में बाेलते हुए कहा कि अयोध्या, जनकपुर रामायण सर्किट बिहार के अंदर टूरिज्म को केंद्र व राज्य सरकार बढ़ावा देगी. केंद्र सरकार की मदद से बिहार के अंदर बहुत सर्किट बन रही है. विक्रमशीला विश्वविद्यालय को पुनर्निर्माण किया जा रहा है. नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. वैशाली महोत्सव की शुरुआत हुई, मैथिली भाषा को अटल जी ने आठवीं सूची में स्थापित और मधुबनी पेंटिंग को जीओ ेटैग देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.
देशभर में छठ महापर्व का उत्सव मनाया जा रहा
भारतीय जनता पार्टी की जहां-जहां सरकार है, वहां बिहार के भाइयों के लिए महापर्व छठ पूजा का उत्सव, वहां की सरकारों ने आयोजित कर छठ पूजा को पूरे देश का उत्सव बनाने का काम किया है. एनडीए सरकार में सोनपुरा मेला चालू हुआ और बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार में लालू प्रसाद मंत्री रहे, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया है.
प्रति व्यक्ति आय बढ़ी, गरीबी का घटा प्रतिशत
जनसभा में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में प्रति व्यक्ति आय आठ हजार थी, उसे 66 हजार करने का काम किया. गरीबी रेखा के नीचे आबादी 54 प्रतिशत थी, उसे कम करके 33 प्रतिशत करने का काम किया है. लालू प्रसाद जब केंद्र में 10 साल तक मंत्री रहे, तो बिहार की जनता को सिर्फ धोखा दिया. बिहार में राजद की 15 साल तक सरकार रही, लेकिन कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा-10 साल कांग्रेस-आरजेडी की सरकार में बिहार को दो लाख 80 हजार करोड़ मिला. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल के कार्यकाल में नौ लाख 23 हजार करोड़ रुपये बिहार की जनता को दिया. इसके अलावा चार लाख करोड़ रुपये सड़क और पुल निर्माण में, एक लाख करोड़ रुपये रेलवे की विकास के लिए, दो हजार करोड़ रुपये नये एयरपोर्ट के लिए और 13 ग्रीन फील्ड नया एक्सप्रेसवे बनाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी कर रही है.
मंच पर स्वागत करने वाले नेताओं का लगा तांतासभा मंच पर मौजूद प्रदेश के पदाधिकारी, सांसद, मंत्री, विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. प्रदेश के महामंत्री पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, जगन्नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, सादर विधायक कुसुम देवी, रामप्रवेश राय, सांसद राधामोहन सिंह, मनन कुमार मिश्रा, मंत्री जनक राम, कृष्णनंदन पासवान, राजू सिंह, जीवेश मिश्रा, डॉ. संजय जायसवाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. संजय मयूख, प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक, ओमप्रकाश यादव, मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, नारायण प्रसाद, सुनील मणि, श्यामनंदन यादव, जिलाध्यक्ष संदीप गिरि, सीवान के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, रंजीत कुमार आदि नेताओं ने फूल-माला और अंगवस्त्र भेंट कर गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
