Gopalganj News : कमजोर हुआ माॅनसून, आज से फिर बादलों की होगी आवाजाही

Gopalganj News : माॅनसून एक बार फिर कमजोर हो गया है. माॅनसून की दगाबाजी किसानों पर भारी पड़ रही है. सूखे से पूरा जिला जूझ रहा है.

By GURUDUTT NATH | July 18, 2025 10:08 PM

गोपालगंज. माॅनसून एक बार फिर कमजोर हो गया है. माॅनसून की दगाबाजी किसानों पर भारी पड़ रही है. सूखे से पूरा जिला जूझ रहा. अब तक महज 52 फीसदी धान की रोपनी हो सकी है. जिन्होंने धान की रोपनी कर ली है, उनको अपनी फसल बचाने की चुनौती है.

रविवार से तीन दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि अब शनिवार से बादलों का कब्जा होगा. लेकिन रविवार से अगले तीन दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना है. इस बार मौसम विभाग के अनुमान और माॅनसून की चाल में असमानता दिख रही है. माॅनसून के झूमकर बरसने की उम्मीदें काफी कम हो गयी हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के एक पखवारे बाद गोपालगंज पर मेहरबान हुए माॅनसून गुरुवार को प्रभावी हुआ. सुबह से ही बादल भी उसी तरह से उमड़-घुमड़ रहे थे. करीब 1:30 बजे तेज बारिश भी शुरू हुई लेकिन कुल मिलाकर सवा घंटे बाद ही बारिश का जोर थम गया. मौसम विभाग के अनुसार पूरे जिले में 11.9 एमएम ही बारिश हुई. अलबत्ता बारिश व पुरवा हवा के चलते तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली.

धूप से 24 घंटे में तीन डिग्री चढ़ा पारा

शुक्रवार को तापमान पिछले 24 घंटे में 3.4 डिग्री बढ़कर 36.5 डिग्री पर पहुंच गया. लोगों को 44 डिग्री जैसा तापमान महसूस हुआ. जबकि रात का पारा 29.6 पर पहुंच गया. आर्द्रता बढ़कर 67 से 88% पर रही. जबकि पुरवा हवा 8.7 किमी के रफ्तार से चलती रही. धूप के बीच प्रदूषण का लेवल बढ़ गया. शहर का एक्यूआइ 108 पर पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है