Gopalganj News : पहली बारिश में ही डूबा शहर, हर कदम पर गंदगी व जलजमाव, शहरवासियों की जिंदगी हुई बदहाल

Gopalganj News : शहर में एक घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई. महज 10.5 एमएम बारिश ने उमस से लोगों को राहत दी. वहीं अपना शहर नरक में तब्दील हो गया.

By GURUDUTT NATH | June 6, 2025 10:10 PM

गोपालगंज. शहर में एक घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई. महज 10.5 एमएम बारिश ने उमस से लोगों को राहत दी. वहीं अपना शहर नरक में तब्दील हो गया. लोगों को कदम- कदम पर नरक का एहसास हुआ. मार्च के महीने से प्रभात खबर ने भी मुहिम चलाकर शहर की दुर्दशा को सामने रखा. नगर परिषद के जिम्मेदार लोग नींद में रहे. नतीजा हुआ कि प्री मानसून की पहली बारिश में शहर की सड़कें डूब गयीं.

सड़कों पर दिखा झील-सा नजारा

नगर परिषद के दावे की पोल खुलकर सामने आ गयी. शहर की प्रमुख सड़कें डूब गयीं. झील जैसा नजारा दिखा. नाला का पानी सड़क पर धार बनकर बहने लगा. प्रमुख सड़क आंबेडकर चौक से बंजारी रोड, जादाेपुर चौक से मौनिया चौक, थाना चौक से हजियापुर रोड में भी तालाब जैसा नजारा दिखने लगा.

बारिश में डूबीं शहर की प्रमुख सड़कें

जनता सिनेमा रोड में मंदिर के सामने से शिक्षा विभाग तक- बंजारी से काली स्थान रोड में सिंह मेडिकल तक- मिंज स्टेडियम रोड से काली स्थान रोड तक- बंजारी से कालीस्थान रोड में नाला सड़क पर बहता मिला- सरेया वार्ड नं एक में हाइवे से मुहल्ले तक- बंजारी चौक से भीतभेरवा रोड से जुड़े मोहल्ले- थाना चौक से लेकर रामनाथ शर्मा मार्ग तक.

मुहल्लों में घरों में कैद रहने की मजबूरी

शहर की प्रमुख सड़काें को छोड़ दें तो मुहल्लों की स्थिति तो नारकीय बन गयी है. चाहे आप राजेंद्र नगर में चले जाये या स्टेशन रोड में. मिंज स्टेडियम वाले रोड में या काली स्थान रोड में मुहल्लों की लोगों के चौखठ तक नाला का पानी आ जाने से लोग घरों में कैद रहे. नाला पानी खिंचने में सफल नहीं हो पा रहे. इससे लोग नारकीय स्थिति से जूझते रहे. बहुत जरूरी होने पर ही घरों से लोग बाहर निकल सके. इससे लोगों में आक्रोश दिखा.

नालों पर टूटा हुआ स्लैब दे रहा मौत को निमंत्रण

थाना रोड में बंगाल स्वीट्स के पास नाले का स्लैब टूटा है. कचरा व पानी से भरने के कारण लोगों को दिखता नहीं. गलती से पैर पड़ जाये, तो चार फुट नीचे जाना पड़ेगा. उसी प्रकार काली स्थान रोड में अदया तिवारी मार्ग में जाने वाले गली के नाले पर एक साल से स्लैब टूटा है. उसपर घुटना भर पानी बहता है, जिससे दिखता नहीं कि स्लैब भी टूटा है. वहीं हाल अधिवक्ता नगर के इंद्रपुरी मुहल्ले का है. स्थिति भयावह है. जबकि राजीव नगर में सड़क ही नाला बन गया है.

अभियान चला कर हो रही सफाई : इओ

नगर परिषद के इओ राहुलधर दुबे से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि शहर में जहां भी सड़क पर जलजमाव हो रहा, उसका आकलन कर मेगा अभियान चलाकर नालों की सफाई की तैयारी की गयी. कहीं भी पानी नहीं लगे, इसका ख्याल रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है