Gopalganj News : नवरात्र में थावे मंदिर में मां के दर्शन व आरती का होगा लाइव प्रसारण
Gopalganj News : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में चैत्र नवरात्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गयी है.
थावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में चैत्र नवरात्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. नवरात्र में मां के चरण स्पर्श पर रोक लगा दी गयी है. शुक्रवार की देर शाम बीडीओ अजय प्रकाश राय की अध्यक्षता में न्यास समिति के सदस्यों और मंदिर के पुजारियों के साथ बैठक की गयी.
मंदिर परिसर में बाइक और चरपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक
बीडीओ ने बताया कि मंदिर परिसर में पूर्ण रूप से बाइक और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. नवरात्र के पहले दिन से पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाने पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही मंदिर परिसर में स्थित सभी दुकानदारों को अगरबत्ती बेचने से रोक दिया गया है. भीड़भाड़ को देखते हुए नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में पुजारियों को टेबल लगाने की अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन और न्यास समिति के सदस्यों को पुजारियों को सहयोग करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि इस बार थावे मंदिर में मां के दर्शन व आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा. मंदिर में दो बड़े टीवी स्क्रीन लगाये जा रहे हैं.
सुविधाओं पर अधिकारियों ने किया फोकस
बैठक के दौरान चैत्र नवरात्र में पूजा-अर्चना करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी, बिजली, अस्थायी स्नानघर, शौचालय, चापाकल सहित अन्य सुविधाओं पर चर्चा की गयी. अस्थायी शौचालय और स्नानघर का निर्माण पीएचइडी और नगर परिषद द्वारा किया जायेगा. मंदिर परिसर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही मंदिर के अंदर फोटो और सेल्फी लेने पर भी रोक रहेगी. फोटो या सेल्फी लेते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मंदिर परिसर को सीसीटीवी से किया गया कवर
मंदिर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा. सीओ रूपम शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार निकास द्वार और प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.थावे महोत्सव के लिए प्रशासन ने कलाकारों को दिया आवेदन का मौका
गोपालगंज. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में इस वर्ष महोत्सव 07 एवं 08 अप्रैल 2025 को आयोजित होना है. “थावे महोत्सव ” का आयोजन पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना निर्धारित है. थावे महोत्सव में दो दिवसीय राष्ट्रस्तरीय-राज्यस्तरीय विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रदर्शित किये जायेंगे. महोत्सव में कार्यक्रम में अभी तक बड़े कलाकारों के नामों पर फाइनल सहमति नहीं बन सकी है. वर्ष 2012 में थावे महोत्सव का शुरूआत हुई. उसके बाद अनुराधा पौडवाल, कविता पौडवाल, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, कथक कलाकार विशाल कृष्णा, तृप्ति शाक्या, तोची रैना, विनोद राठौर, उदित नारायण जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है. इस वर्ष अबतक कलाकारों के चयन में ही प्रशासन उलझा है. जिले के लोगों को उम्मीद है कि ऐसे नामचीन कलाकार इस बार आये कि उनका नाम सुनकर लोग अपने को रोक नहीं पाएं. वे दौड़े चले आएं. उधर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंद्रमौली ने बताया कि जिले के कलाकारों को भरपूर मौका देते हुए आवेदन मांगे गये है. आवेदनों की स्क्रीनिंग 02. अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आंबेडकर भवन की जायेगी. इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के नाम से एक अप्रैल की शाम 4 बजे तक सामान्य शाखा, में जमा कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
