Gopalganj News : मीरगंज के हरखौली पूरब टोला से ढाई लाख रुपये की शराब बरामद, स्कॉर्पियो हुई जब्त
Gopalganj News : मीरगंज थाने के पुलिस ने हरखौली पूरब टोला में छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो में छिपा कर रखी गयी 204 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.
गोपालगंज. मीरगंज थाने के पुलिस ने हरखौली पूरब टोला में छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो में छिपा कर रखी गयी 204 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. मामले में स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि मीरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरखौली पूरब टोला में एक स्कॉर्पियो से शराब की खेप लाकर छिपायी गयी है. इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा हरखौली पूरब टोला गांव में छापेमारी की गयी. वहां एक स्कॉर्पियो खड़ी थी. पुलिस ने जब गाड़ी की जांच-पड़ताल की, तो 204 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस द्वारा जब्त की गयी शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गयी है. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. मामले में शराब के साथ जब्त गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही पुलिस स्थानीय स्तर पर चल रहे शराब कारोबार के रैकेट को भी खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
