Gopalganj News : सुरेश यादव हत्याकांड में कोलकाता पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया
Gopalganj News : कुख्यात सुरेश यादव की हावड़ा में गोलियों से भूनकर हत्या मामले में कोलकाता पुलिस की टीम गोपालगंज पहुंची.
गोपालगंज. कुख्यात सुरेश यादव की हावड़ा में गोलियों से भूनकर हत्या मामले में कोलकाता पुलिस की टीम गोपालगंज पहुंची. गोपालगंज पुलिस के साथ ज्वाइंट एक्शन शुरू हो गया है. पुलिस पिछले 24 घंटे में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उनके जरिये पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं. पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है.
मिली इनपुट के आधार पर पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर अंचल के ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि रंजन यादव के करीबी को मांझा थाना के सहलादपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके द्वारा पुलिस को कुछ इनपुट दिया गया है. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस हत्याकांड के खुलासे के करीब है. पुलिस सुरेश यादव के हत्या के पीछे की सच को खंगालने में जुटी है. आखिर कौन है, जिसने बदले के लिए कोलकाता में जाकर कांड को अंजाम दिया.
हावड़ा में गोलियों से भूनकर हुई थी हत्या
गोपालगंज के कुकुरभुक्का गांव के रहने वाले सुरेश यादव की पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. 30 सितंबर की रात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया. हत्या किसने की, किसलिए हुई, इसका अबतक खुलासा नहीं हो सका. पश्चिम बंगाल की पुलिस गोपालगंज पुलिस से संपर्क करने के बाद मामले की जांच में जुटी है.
मोबाइल के सीडीआर को खंगाल रही पुलिस
सुरेश यादव की हत्या के मामले में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल की पुलिस छापेमारी कर रही है. सुरेश यादव किन-किन लोगों के टारगेट पर था, किससे उसकी दुश्मनी थी. धमकी किसने दिया था, इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर पुलिस साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर रही है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि हावड़ा पुलिस के साथ कार्रवाई चल रही है. जल्दी ही कांड का खुलासा हो जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी में बंगाल पुलिस को हर संभव मदद कर रही है, ताकि अपराधी पकड़े जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
