Gopalganj News : बिहार में मेक इन इंडिया का दौर, सोने का शेर बनकर दहाड़ेगा भारत : सम्राट
Gopalganj News : बड़कागांव खेल मैदान में संवाद सप्ताह को संबोधित करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंच पर आते ही पहले महिलाओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
उचकागांव. बड़कागांव खेल मैदान में संवाद सप्ताह को संबोधित करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंच पर आते ही पहले महिलाओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. दोनों नेताओं के अभिवादन से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी. कार्यकर्ता जय श्रीराम, जय एनडीए तय एनडीए, नीतीश-सम्राट जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहा विकास
मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसी जिले के लोगों ने बिहार को 15 वर्षों तक लूटा. उससे पहले कांग्रेस ने बिहार को ठगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. गांव- गांव में घर-घर में विकास की रोशनी पहुंची है. थावे मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 30 करोड की योजना पर काम हो रहा है. हथुआ में हवाई सेवा भी शुरू होगी. लोगों के जीवन में खुशहाली आयी है. 1.40 करोड़ जीविका दीदियां बिहार को आत्मनिर्भर बना रही. बिहार को लूट- लूट कर गरीब बना दिया था. मोदी जी व नीतीश जी ने बिहार में मेक इन इंडिया का काम शुरू करा दिया है. बिहार में सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनाया जायेगा, जो दहाड़े, तो दुनिया देखेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछली बार छह में आप चार सीटें हमें दी. इस बार छह में छह सीटें हमें दीजिए. बिहार के विकास को रफ्तार मिलेगी.
धूप भी नहीं रोक पायी लोगों का उत्साह
चिलचिलाती धूप के बीच भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हो रहा था. हाथों में जदयू, भाजपा तथा लोजपा सहित अन्य गठबंधन घटक दलों का झंडा लेकर रामसेवक सिंह जिंदाबाद, जदयू जिंदाबाद का नारेबाजी कर रहे थे.सीएम की एक झलक पाने को आतुर थे लोग
हथुआ विधानसभा के बड़कागांव खेल मैदान में सीएम नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की एक झलक पाने को लेकर लोग आतुर थे. संवाद कार्यक्रम में पहुंचीं महिलाएं व जदयू के कार्यकर्ता काफिला मैदान में देखते ही बैरिकेडिंग पर पहुंचकर अपने कमरे में एक अक्षर को कैद करने में जुटे हुए थे. महिलाओं में उत्साह इस कदर था कि ताली बजाकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन करती रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
