Gopalganj News : मशाल प्रतियोगिता में दूसरे दिन कबड्डी व साइकिलिंग में छात्राओं ने दिखाया जलवा, आज से छात्रों की बारी

Gopalganj News : जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन कबड्डी, साइकिलिंग और क्रिकेट बॉल थ्रो का आयोजन किया गया.

By GURUDUTT NATH | August 19, 2025 8:57 PM

गोपालगंज. जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन कबड्डी, साइकिलिंग और क्रिकेट बॉल थ्रो का आयोजन किया गया. मिंज स्टेडियम में कबड्डी और क्रिकेट बॉल थ्रो हुए. वहीं वीएम फील्ड में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

एसडीएम ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

इस अवसर पर सदर एसडीएम अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने दोनों स्थानों पर प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कबड्डी में बालिका वर्ग के अंडर-14 और अंडर-17 के सेमीफाइनल मैच हुए. अंडर-14 वर्ग का फाइनल मांझा और भोरे के बीच हुआ. इसमें भोरे विजेता रही जबकि मांझा उपविजेता बनी. अंडर-17 वर्ग में थावे और कटेया के बीच मुकाबला हुआ. इसमें थावे की टीम विजेता बनी और कटेया की टीम उपविजेता रही. मंगलवार की शाम तक बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं संपन्न हो गयीं.

विजेता व उपविजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत

खेल समाप्ति पर समूह प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया, वहीं एकल प्रतियोगिता में शीर्ष तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. सदर एसडीएम अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिये. प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल शिक्षक राजीव कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, डब्लू कुमार, अशोक कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद समेत अन्य शारीरिक शिक्षकों का योगदान रहा.

आज से बालक खिलाड़ी मैदान में दिखायेंगे जलवा

जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के शेड्यूल के अनुसार 18 और 19 अगस्त को बालिका खिलाड़ियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. अब 20 और 21 अगस्त को बालक खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें एथलेटिक्स की 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो, साइकिलिंग और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी.

क्रिकेट बॉल थ्रो में चंपा कुमारी और नीतू कुमारी रहीं प्रथम

मिंज स्टेडियम में छात्राओं के लिए आयोजित क्रिकेट बॉल थ्रो का परिणाम भी शाम को घोषित किया गया. घोषित परिणाम में कबीरपुर की चंपा कुमारी प्रथम, रकबा की अनिशा कुमारी द्वितीय और पाखोपाली की अमृता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं अंडर-17 वर्ग में भोरे की नीतू कुमारी प्रथम, बढ़ेया की शबनम खातून द्वितीय और कोयलादेवा की सिमरन कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.

साइकिलिंग में सोनहुला स्कूल की रोजी को तीसरा स्थान

जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में प्रखंड कुचायकोट स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनहुला की कक्षा नवम की छात्रा रोजी खातून ने साइकिलिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और प्रखंड का नाम रोशन किया. विद्यालय परिवार और प्रधानाध्यापक रतिकांत शुक्ला सहित सभी शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय खेल प्रभारी अब्दुल सत्तार तथा छात्रा के पिता सलाउद्दीन ने बीआरसी स्तर पर प्रथम और जिलास्तरीय खेल में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है