Gopalganj News : मार्च में अप्रैल जैसी तीखी धूप, पारा 30 डिग्री के हुआ पार, अभी बढ़ेगी गर्मी

Gopalganj News : मौसम में बदलाव का असर सीधा दिखने लगा है. मार्च महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी महसूस होने लगी है. हालांकि सोमवार को बादलों की भी आवाजाही दिखी.

By GURUDUTT NATH | March 10, 2025 10:18 PM

गोपालगंज. मौसम में बदलाव का असर सीधा दिखने लगा है. मार्च महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी महसूस होने लगी है. हालांकि सोमवार को बादलों की भी आवाजाही दिखी. इसके बाद भी सुबह 10 से दोपहर के 12 बजे की तीखी धूप लोगों ने महसूस की. घरों और कार्यालयों में एसी भी चलने लगे हैं. दिन का पारा 30 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य तापमान 25 डिग्री से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पिछले वर्ष 10 मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री था.

मार्च के अंत तक 40 डिग्री पर पहुंच सकता है पारा

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इसी सप्ताह पारा 33 डिग्री पार करेगा. इस बार मार्च महीने के आखिर तक दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पिछले वर्ष 31 मार्च को तापमान 37 डिग्री रेकाॅर्ड किया गया था. मार्च 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 30 डिग्री या इससे ऊपर पारा 20 मार्च के बाद से बढ़ना शुरू हुआ था. इस बार मार्च के पहले सप्ताह से ही तेज धूप और गर्मी का असर दिखने लगा था. मार्च से लेकर मई के बीच जमकर गर्मी पड़ सकती है.

पछुआ हवा के मंद पड़ने का असर

सोमवार को अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रेकाॅर्ड किया गया. पछुआ हवा मंद पड़ी. 15 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवा 3.5 किमी की रफ्तार से चली. हवा में अधिकतम नमी 84 व न्यूनतम 37 प्रतिशत रही. मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस बार जल्दी और अधिक गर्मी पड़ेगी. इसका असर दिखने लगा है. मार्च के आखिरी सप्ताह में पारा 40 डिग्री या इससे ऊपर जा सकता है.

सर्दियों में नहीं हुई बारिश

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार सर्दियों के सीजन में बारिश की मात्रा 02 प्रतिशत रही. इससे हवा की नमी गायब है. इसके अलावा बार-बार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पहाड़ों से आने वाली नम हवाएं भी कम चलीं. इससे मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है