Gopalganj News : चावल आपूर्ति में ढिलाई में आज तक सुधार नहीं हुआ, तो दर्ज की जायेगी प्राथमिकी
Gopalganj News : चावल (सीएमआर) आपूर्ति में ढिलाई पर डीएम सख्त हैं. आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
गोपालगंज. चावल (सीएमआर) आपूर्ति में ढिलाई पर डीएम सख्त हैं. आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. गुरुवार को जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान खरीद के विरुद्ध चावल (सीएमआर) आपूर्ति की प्रगति की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित डॉ आंबेडकर सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने सख्त निर्देश दिये.
8 अगस्त की शाम 6 बजे तक कर दें लंबित चावल की आपूर्ति
समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि कुछ प्रखंडों, विशेष रूप से थावे, सिधवलिया एवं फुलवरिया में चावल आपूर्ति की प्रगति काफी कमजोर है. इसपर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि 8 अगस्त की शाम 6 बजे तक लंबित चावल की आपूर्ति नहीं होती है, तो संबंधित विपणन अनुज्ञप्तिधारी, प्रबंधक, अध्यक्ष और प्रखंडस्तरीय अनुश्रवण समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि धान खरीद के विरुद्ध समयबद्ध रूप से चावल की आपूर्ति राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
52 ट्रक लोड के बराबर चावल की आपूर्ति है बाकी
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक जिले में कुल 52,891.665 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया है, जबकि इसके विरुद्ध 35,867.062 मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति ही हो सकी है. यानी लगभग 1,511.18 मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति अभी भी लंबित है, जो 52 ट्रक लोड के बराबर है.विशेष रूप से थावे प्रखंड की स्थिति सबसे खराब पायी गयी, जहां अब तक केवल 76.8% चावल की आपूर्ति हुई है, जबकि जिला औसत 96% से अधिक है. फुलवरिया और सिधवलिया प्रखंडों की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक के अंत में डीएम ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शेष चावल की आपूर्ति हर हाल में 8 अगस्त तक सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
