Gopalganj News : होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सदर अस्पताल समेत सीएचसी में 24 घंटे काम करेंगे चिकित्सक

Gopalganj News : रंगों का पर्व होली इस बार बड़ी सतर्कता के साथ मनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन दोनों ही त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए अलर्ट मोड में हैं.

By GURUDUTT NATH | March 11, 2025 4:54 PM

गोपालगंज. रंगों का पर्व होली इस बार बड़ी सतर्कता के साथ मनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन दोनों ही त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए अलर्ट मोड में हैं. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय से पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 15 मार्च तक रद्द की गयी हैं.

खाद्य पदार्थों और मिठाइयों की दुकानों पर होगी जांच

होली को लेकर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों और सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को 24 घंटे काम करने के लिए अलर्ट किया है. सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि हमारी टीम छपरा से आकर खाद्य पदार्थों और मिठाइयों की दुकानों पर जांच और छापेमारी करेगी, ताकि त्योहार के दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह के खतरे से बचा जा सके.

केमिकल युक्त रंगों से होली न खेलने की अपील

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक केमिकल युक्त रंगों से होली न खेलें और बच्चों को इन रंगों से दूर रखें. सुरक्षित और पर्यावरण-फ्रेंडली होली खेलने के लिए सिविल सर्जन ने नैचुरल और हर्बल रंगों का उपयोग करने की सलाह दी है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी होली को लेकर खास तैयारी की है. पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि वे होली खेलते वक्त एक-दूसरे को परेशानी न पहुंचाएं और त्योहारी माहौल को सकारात्मक बनाये रखें. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इस बार डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें तैनात रहेंगी. एंबुलेंस सेवा को भी दुरुस्त करके रखा गया है. इस बार होली की छुट्टियों में हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि त्योहार सुरक्षित और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है