Gopalganj News : लालबदन देवी हत्याकांड में एफएसएल की टीम ने की घटनास्थल की जांच

Gopalganj News : जादोपुर थाना क्षेत्र के नवादा गम्हरिया गांव में मंगलवार की शाम महिला की चाकू से हमला कर हत्या के मामले की जांच बुधवार को एसपी अवधेश दीक्षित ने की. वहीं, एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर एक-एक बिंदु की गहराई से जांच की.

By GURUDUTT NATH | March 26, 2025 9:06 PM

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के नवादा गम्हरिया गांव में मंगलवार की शाम महिला की चाकू से हमला कर हत्या के मामले की जांच बुधवार को एसपी अवधेश दीक्षित ने की. वहीं, एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर एक-एक बिंदु की गहराई से जांच की.

घटनास्थल से मिले कुछ नमूने

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने भी बरामद किये हैं. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है ताकि कांड की गुत्थी सुलझायी जा सके और आरोपितों को गिरफ्तार कर सजा दिलायी जा सके. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल को देखने के बाद मौजूद परिजनों से घटना की जानकारी ली. उस विवादित जमीन को देखा. और फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. कांड के बाद लोग घर छोड़कर फरार हैं. गांव में लोगों में खौफ का माहौल व्याप्त है.

जमीन की खातिर महिला पर चाकू से किया हमला

मंगलवार देर शाम जादोपुर थाना क्षेत्र के नवादा गम्हरिया गांव में देव नारायण यादव की 60 वर्षीय पत्नी लालबदन देवी की हत्या कर दी. वहीं, मृतका के पति देव नारायण यादव तथा पुत्र रामध्यान यादव और दुर्गेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जो मौत से जूझ रहे. गांव के ही कुछ लोगों ने आपसी रंजिश में चाकू मारकर कर दी. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें महिला की जान चली गयी. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हत्याकांड का वीडियो

घटना के समय किसी ने पूरी वारदात का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दरवाजे पर जाकर महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने का हृदयविदारक फुटेज है. वीडियो फुटेज को भी पुलिस ने अपने साक्ष्य के लिए जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है