Gopalganj News : नारायणी के तट पर पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय

Gopalganj News : कुचायकोट. काली पांडेय अमर रहे. जब तक सूरज चांद रहेगा, काली तेरा नाम रहेगा... जैसे गगनभेदी जयघोष से दियारे का इलाका गूंज उठा. मौका था पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय की अंतिम यात्रा का.

By GURUDUTT NATH | August 24, 2025 10:09 PM

कुचायकोट. काली पांडेय अमर रहे. जब तक सूरज चांद रहेगा, काली तेरा नाम रहेगा… जैसे गगनभेदी जयघोष से दियारे का इलाका गूंज उठा. मौका था पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय की अंतिम यात्रा का. रविवार की सुबह 10 बजे रमजीता स्थित आवास से काली प्रसाद पांडेय की शवयात्रा शुरू हो गयी.

हजारों की संख्या में पहुंचे थे श्रद्धालु

हजारों की संख्या में पहुंचे जिले के लोगों की आंखें नम थीं. पूरी श्रद्धा के साथ अर्थी जुलूस को लेकर भाजपा के पूर्व एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, काली प्रसाद पांडेय के पुत्र धीरज पांडेय, दीपक पांडेय ने कंधा दिया. पार्थिव शरीर को लेकर जैसे ही शव यात्रा निकली, हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. पैतृक आवास से परिजनों ने कंधा देकर उनके पार्थिव शरीर को कर्तानाथ महादेव मंदिर के पास लेकर पहुंचे.

सड़कों पर लग गये गाड़ियों का रेला

उसके बाद शोभायात्रा के लिए सजाये गये रथ पर रखा. इसके बाद शवयात्रा के आगे सैकड़ों बाइक पर उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए शामिल हो गये. सड़कों पर गाड़ियों का रेला लग गया. अंतिम दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे और देर शाम तक भीड़ बनी रही. अहिरौली के पास नारायणी नदी के तट पर शवयात्रा पहुंची. यूपी के भी सैकड़ों की संख्या में लोग इसमें शामिल थे. नारायणी नदी के तट पर उनके ज्येष्ठ पुत्र पंकज पांडेय ने मुखाग्नि दी और काली प्रसाद पांडेय पंचतत्व में विलीन हो गये. जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष मुकेश पांडेय, सिसवा के ग्राम प्रधान रहे आनंद तिवारी, पूर्व मुखिया पशुपति नाथ तिवारी उर्फ बड़कू तिवारी, सिरिसिया के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र मिश्र, नीलकंठ फाउंडेशन के संस्थापक पं मंजीत त्रिपाठी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं राजेंद्र पांडेय समेत हजारों लोग शामिल थे.

शवयात्रा में मंत्री से लेकर भाजपा के दिग्गज नेता तक रहे शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काली प्रसाद पांडे की रविवार को निकली शवयात्रा में बिहार सरकार के अनुसूचित एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, सदर विधायक कुसुम देवी के पुत्र अनिकेत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि, रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, लोजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष व उचकागांव पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह, बसपा के सचिन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता जानकी शरण पाठक, समाजदेवी वीरेंद्र कुमार चौबे सहित सैकड़ों की संख्या पहुंचे लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की.

फूट-फूटकर रो पडे़ करीबी लोग

जैसे ही कांग्रेस नेता की शवयात्रा निकली, लोगों की आंखें नम हो गयीं. परिजनों द्वारा कंधा देने के दौरान कई समर्थक खुद को रोक नहीं पाये और फूट-फूटकर रो पड़े. सभी के चेहरे पर अपने नेता के खोने का गहरा दुख साफ झलक रहा था. कार्यकर्ताओं को ऐसा लग रहा था मानों उन्होंने एक अनमोल मार्गदर्शक को खो दिया हो. सभी की आंखें नम थीं. गांव के लोग रो पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है