Gopalganj News : गंडक के घटते-बढ़ते जल स्तर के बीच बढ़ा बाढ़ का खतरा, तटबंधों पर निगरानी तेज
Gopalganj News : नेपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जल स्तर लगातार घट-बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
सासामुसा. नेपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जल स्तर लगातार घट-बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. संभावित आपात स्थिति से निबटने के लिए तटबंधों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है और श्रमिकों को तैनात किया गया है.
डेंजर प्वाइंट की हो रही नियमित जांच
अहिरौली दान से लेकर विशुनपुर तटबंध तक विभाग की टीम 24 घंटे अलर्ट मोड में है. डेंजर प्वाइंटों की नियमित जांच की जा रही है और रात में भी लाइट के सहारे निगरानी का काम जारी है. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि भसई, विश्वंभरपुर और भगवानपुर में जल स्तर की लगातार माप ली जा रही है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल बांध पूरी तरह सुरक्षित है और खतरे की कोई स्थिति नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी सतर्क रहें और कहीं भी रिसाव या दरार जैसी समस्या दिखने पर तुरंत सूचना दें.
अधिकारियों ने ग्रामीणों से की सहयोग की अपील
इलाके में पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन में ग्रामीणों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. अहिरौली दान से बिशुनपुर तटबंध तक किसी भी असामान्य स्थिति की जानकारी तुरंत विभाग को देने को कहा गया. लोगों से नदी किनारे अनावश्यक आवाजाही से बचने और सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गयी है.
आपात स्थिति पर बैठक में अधिकारियों ने बनायी रणनीति
बढ़ते जल स्तर को देखते हुए विश्वंभरपुर के नए भवन में सोमवार को आपात बैठक की गयी. इसमें कार्यपालक अभियंता पवन कुमार, सहायक अभियंता शमशेर आलम, जेइ राकेश कुमार झा, गोविंद कुमार गुप्ता, कुचायकोट सीओ मणिभूषण सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश प्रसाद सहित दियारा इलाके के लोग उपस्थित थे. बैठक में तटबंधों की सुरक्षा, संभावित खतरों की पहचान और तुरंत कार्रवाई की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि विभाग पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
