Gopalganj News : फुलवरिया में चलती स्कूली वैन में लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचायी जान

Gopalganj News : फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार के पास मंगलवार की सुबह एक चलता हुआ स्कूली वैन अचानक धू-धू कर जल उठा.

By GURUDUTT NATH | October 14, 2025 10:08 PM

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार के पास मंगलवार की सुबह एक चलता हुआ स्कूली वैन अचानक धू-धू कर जल उठा. देखते ही देखते आग ने पूरे वैन को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि उस समय वैन में कोई भी छात्र सवार नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गयी. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते वैन से कूदकर अपनी जान बचा ली.

बच्चों को घरों पर छोड़कर वापस लौट रहा था वैन

घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार यह वैन हथुआ प्रखंड स्थित एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है. मंगलवार की सुबह बच्चों को घरों पर छोड़कर वैन वापस लौट रहा था. इसी दौरान माड़ीपुर बाजार के समीप वैन से अचानक धुआं निकलने लगा. चालक जब तक कुछ समझ पाता, तभी इंजन के पास से आग की लपटें उठने लगीं. आग को फैलते देख उसने तत्काल वैन को रोक दिया और छलांग लगाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया.

कुछ ही मिनटों में पूरा वैन आग की लपटों में घिरा

कुछ ही मिनटों में पूरा वैन आग की लपटों में घिर गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. डायल 112 की टीम और फुलवरिया अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. वैन की सीटें, वायरिंग और इंजन का अधिकांश हिस्सा जलकर नष्ट हो गया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया जा रहा है. फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वैन के मालिक और चालक से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है