Gopalganj News : 17 से भरे जायेंगे स्नातक के दो सत्रों के फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक के दो अलग- अलग सत्रों के फाइनल इयर की परीक्षा एक साथ होगी.

By GURUDUTT NATH | April 11, 2025 10:19 PM

गोपालगंज.यप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक के दो अलग- अलग सत्रों के फाइनल इयर की परीक्षा एक साथ होगी. इसको लेकर 17 अप्रैल से परीक्षा फाॅर्म भरने का काम शुरू हो जायेगा, जिसमें स्नातक सत्र 2021- 24 तथा सत्र 2022-25 के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक है. वहीं कॉलेजों को भरे गये सभी परीक्षा फॉर्म तथा समेकित सूची 28 अप्रैल तक विश्वविद्यालय में जमा कर देनी होगी.

ऑफलाइन भरा जायेगा फॉर्म

परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन ही भरा जायेगा. छात्रों को विवि की वेबसाइट jpv.ac.in पर जाकर student corner पर क्लिक करना होगा. वहां से स्नातक फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म के प्रारूप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म के सभी प्रविष्टियों को सही- सही भरकर प्राचार्य से सत्यापित कराने के बाद आवश्यक कागजात की छायाप्रति के साथ कॉलेज कार्यालय में जमा करना होगा. परीक्षा विभाग ने कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा पंजीकृत छात्रों का ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. बिना रजिस्ट्रेशन के परीक्षा फॉर्म भरने पर उसे रद्द कर दिया जायेगा. प्राचार्य तथा विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि सत्यापन से पहले सभी जांच कर लें. परीक्षा शुल्क के रूप में छात्रों को 990 रुपये देने होंगे.

जिनके पास मार्कशीट नहीं, वे शपथ पत्र के साथ भरेंगे फॉर्म

फाइनल इयर के छात्रों को परीक्षा फॉर्म के साथ फर्स्ट इयर की मार्कशीट, एडमिट कार्ड तथा रजिस्ट्रेशन कार्ड की छायाप्रति जमा करनी होगी. परीक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि जिन छात्रों को फर्स्ट इयर या सेंकेंड इयर की मार्कशीट अप्राप्त है, वे शपथ पत्र के साथ परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं. जो छात्र फर्स्ट इयर में प्रमोटेड या फेल होंगे या सेकेंड इयर में फेल होंगे, वे फाइनल इयर की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. फॉर्म की एक प्रति कॉलेजों में भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.

क्या कहती हैं प्राचार्य

17 अप्रैल से स्नातक सत्र 2021- 24 तथा सत्र 2022-25 के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. इसको लेकर छात्र- छात्राओं को सूचना दे दी गयी है. परीक्षा फॉर्म के साथ कौन से कागजात जरूरी है, उसकी भी जानकारी छात्राओं को दी गयी है. परीक्षा को लेकर छात्राओं से रेगुलर क्लास करने का निर्देश दिया गया है.

प्रो. डॉ रुखसाना खातून, प्राचार्य, महेंद्र महिला कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है