Gopalganj News : बनकटा जागीरदारी गांव में खेत में काम कर रहे किसान की चाकू गोदकर हत्या
Gopalganj News : बेटे की आशिकी का कीमत पिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. यह सनसनी वारदात भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव की है. जहां सोमवार की सुबह खेत में काम कर रहे किसान को सोमवार की सुबह अवैध संबंध के विवाद में दिनदहाड़े चाकू हमला कर हत्या कर दी.
भोरे. बेटे की आशिकी की कीमत पिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. यह सनसनी वारदात भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव की है. जहां सोमवार की सुबह खेत में काम कर रहे किसान को सोमवार की सुबह अवैध संबंध के विवाद में दिनदहाड़े चाकू हमला कर हत्या कर दी.
बीच-बचाव करने आयी पत्नी को भी पीटा
मृत किसान हरेन्द्र गोंड (50 वर्ष) था. बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी कुसुम देवी भी हमलावरों के हमले में जख्मी हो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को अंजाम देने के बाद महिला समेत तीन अन्य आरोपित भागने में सफल रहे. सूचना मिलने पर भोरे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने हमलावरों द्वारा प्रयुक्त चाकू और हमलावरों की एक बाइक मिली है.
फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य के रूप में कई नमूने किये एकत्रघटना की सूचना पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य के रूप में कई नमूने एकत्र किये हैं. घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू हो गयी. चाकूबाजी व चाकू से हो रही हत्या ने लोगों के होश उड़ा दिये हैं. दुर्गा पूजा के दौरान से नया ट्रेंड चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
बाइक सवार तीन लोगों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे हरेंद्र गोंड अपने बथान में लहसुन की बुआई कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हरेंद्र गाेंड को मारते-पीटते पड़ोसी अर्जुन गोंड़ के दरवाजे तक खींच ले गये, जहां उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. इस दौरान उनकी पत्नी कुसुम देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. साथ ही उसके गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र भी छीन लिये गये. बताया जा रहा है कि हमलावरों में एक महिला भी शामिल थी.बेटे के आपत्तिजनक वीडियो के कारण हुई हत्या
परिजनों के अनुसार, मृत हरेंद्र गोंड के छोटे पुत्र मिथुन गोंड का गांव की ही एक महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस संबंध का दोनों परिवार विरोध करते थे. बीते दिनों दोनों का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद गांव में काफी हंगामा हुआ. पंचायत कर मामले को शांत कराया गया था. लेकिन महिला का पुत्र लगातार मिथुन और उसके परिवार को धमकी देता रहता था. स्थिति को भांप कर करीब दस दिन पहले मिथुन विदेश चला गया, जिसके बाद सोमवार को यह वारदात हुई. घटना के दिन सुबह मृतक की पत्नी और महिला के बीच कहासुनी भी हुई थी. इसी के बाद महिला के बेटे और उसके सहयोगियों ने मिलकर हरेन्द्र गोंड पर हमला कर दिया. हमलावर मृतक के पास मौजूद मिथुन का मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गये.
तीन लोग हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला अवैध संबंध से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये गये हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
