Gopalganj News : सिधवलिया में शराब के नशे में छोटे ने बड़े भाई को चाकू मारा, हालत गंभीर

Gopalganj News : जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में मंगलवार की रात शराब के नशे में आपसी विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

By GURUDUTT NATH | October 22, 2025 10:38 PM

गोपालगंज. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में मंगलवार की रात शराब के नशे में आपसी विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में बड़े भाई हरेराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इसी दौरान छोटे भाई ने गुस्से में आकर पेट पर चाकू से वार कर दिया, जिससे हरेराम महतो लहूलुहान होकर गिर पड़े.

डॉक्टरों ने किया पटना रेफर

परिजनों ने तत्काल उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिधवलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. घायल की पत्नी ने पुलिस से आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में आये दिन झगड़े की घटनाएं बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है