Gopalganj News : नेपाल से डेढ़ करोड़ की चरस की खेप लेकर वैशाली जा रहे थे ड्रग्स पेडलर

Gopalganj News : नेपाल से ड्रग्स की खेप लेकर वैशाली जा रहे तिवारी गैंग के तीन पेडलरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक किलो 250 ग्राम चरस के साथ चोरी की नौ मोबाइल तथा एक बाइक भी जब्त किया गया है. ये लोग वैशाली के तिवारी गैंग के सदस्य हैं.

By GURUDUTT NATH | August 20, 2025 9:08 PM

कुचायकोट. नेपाल से ड्रग्स की खेप लेकर वैशाली जा रहे तिवारी गैंग के तीन पेडलरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक किलो 250 ग्राम चरस के साथ चोरी की नौ मोबाइल तथा एक बाइक भी जब्त किया गया है. ये लोग वैशाली के तिवारी गैंग के सदस्य हैं. ड्रग्स तस्करी कर बिहार में सप्लाइ करते हैं.

ड्रग्स के कारोबार में बड़ा नेटवर्क आया सामने

गिरफ्तार तस्करों में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक निवासी हीरा तिवारी तथा सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के धनु कुमार और गोलू तिवारी शामिल हैं. इनके पास से जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ आंका गया है. ड्रग्स के कारोबार में इनका बड़ा नेटवर्क सामने आया है. पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.

राडार पर आये ड्रग माफिया

पुलिस अब इस गैंग की तलाश में छापेमारी में जुट गयी है. इनकी गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि नेपाल से भारत के इस क्षेत्र में भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाइ हो रही है. छोटे-छोटे बाजार व कस्बा अब ड्रग्स माफियाओं के राडार पर हैं. उनका टारगेट ज्यादातर स्कूली छात्र बन रहे हैं.

पुलिस ने 20 मिनट की कार्रवाई में दबोचा कंसाइनमेंट

कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते यूपी की ओर चरस ले जाया जा रहा है. पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर सीओ मणिभूषण कुमार के साथ पुलिस पहाड़पुर -जलालपुर रोड के कुर्म टोला गांव के पास जाल बिछा दिया. तभी एक बाइक पहुंची. बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली गयी, जिसमें छुपाकर रखी गयी एक किलो 250 ग्राम चरस बरामद की गयी. सूचना सही निकली और चोरी के नौ मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. पुलिस ने 20 मिनट की कार्रवाई में करोड़ों के ड्रग्स कंसाइनमेंट को जब्त कर लिया.

जब्त मोबाइल के जरिये नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने ड्रग्स तसकरों के पास से जब्त चोरी के नौ मोबाइल से इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. पुलिस मोबाइल के सीडीआर की जांच में जुटी है. ड्रग्स का मजबूत नेटवर्क सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां भी हाइ अलर्ट मोड में आ गयी है. शहर के बाद अब तेजी से ग्रामीण बाजारों में बढ़ते ड्रग्स के पीछे के लोगों तक पहुंचने की कोशिश केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी जुट गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है