Gopalganj News : सदर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य को डीएम ने परखा, तत्काल पूरा कराने का आदेश

Gopalganj News : स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सदर अस्पताल परिसर में 33 करोड़ की लागत से 500 बेड का अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल तैयार हो गया है.

By GURUDUTT NATH | September 7, 2025 10:05 PM

गोपालगंज. स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सदर अस्पताल परिसर में 33 करोड़ की लागत से 500 बेड का अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल तैयार हो गया है. निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है.

विभिन्न वार्डों में अभी कुछ महत्वपूर्ण कार्य बाकी

भवन निर्माण का रविवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. अस्पताल में बेड लगाया जा रहा था. अस्पताल के विभिन्न वार्डों में अभी कुछ महत्वपूर्ण कार्य बाकी था. वहां की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति को डीएम ने देखा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वार्डों की पूरी तरह सफाई करायी जाये. जो कार्य बाकी है, उसे तत्काल पूरा किया जाये.

जल्द हो सकता है उद्घाटन

भवन का उद्घाटन भी चुनाव आचार संहिता लगने के पहले हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग को चाबी सौंपने के बाद यहां मरीजों का इलाज शुरू किया जा सके. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस नये भवन के तैयार होने से जिले के लोगों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गंभीर मामलों का इलाज भी अब यहीं संभव हो सकेगा. इससे मरीजों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को विशेष निर्देश दिया कि संक्रमण नियंत्रण पर कड़ी नजर रखी जाए और मरीजों व परिजनों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

आइसीयू से लैस होगा नया अस्पताल

इस नये मॉडल अस्पताल में मरीजों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. इसमें आरामदायक व वातानुकूलित वार्ड, अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाइ, डिजिटल एक्स-रे, आधुनिक पैथोलॉजी लैब, आइसीयू और एनआइसीयू की व्यवस्था होगी. साथ ही मरीजों और उनके परिजनों के लिए प्रतीक्षालय और रोगी परामर्श कक्ष भी बनाये गये हैं. मरीजों को बेहतर इलाज का इंतजाम हो, इसके लिए हाइटेक सुविधाओं पर विभाग का फोकस है. इलाज शुरू होने के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों और प्रशिक्षित तकनीशियनों की नियुक्ति कर आधुनिक उपकरणों का संचालन सुनिश्चित किया जायेगा.

चुनाव के पूर्व उद्घाटन की तैयारी

डीएम के निरीक्षण से साफ है कि भवन का उद्घाटन शीघ्र हो इस दिशा में काम शुरू हो गया है. आचार संहिता के लागू होने से पूर्व भवन का उद्घाटन हो, इसपर काम हो रहा है. मौके पर डीडीसी कुमार निशांत विवेक, सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह अस्पताल जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है