Gopalganj News : गृहमंत्री की रणनीति पर बिहार चुनाव में खरा उतरने में जुटे जिले के कार्यकर्ता
Gopalganj News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की सफलता पर पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. गृहमंत्री की रणनीति पर भाजपा के कार्यकर्ता पूरे संकल्प के साथ खरा उतरने में जुट गये हैं.
गोपालगंज. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की सफलता पर पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. गृहमंत्री की रणनीति पर भाजपा के कार्यकर्ता पूरे संकल्प के साथ खरा उतरने में जुट गये हैं. सोमवार को जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि उर्फ मंटू गिरि ने कार्यकर्ताओं की मॉनीटरिंग भी शुरू कर दी है. बता दें कि रविवार को अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में बिहार चुनाव की फतह करने के लिए उनके हौसले को बढ़ाते हुए बिहार को विकसित बनाने का प्रारूप भी बना दिया. अयोध्या के बाद सीतामढ़ी में माता जानकी का भव्य मंदिर बनाने की योजना विधानसभा चुनाव के एजेंडे में शामिल कर ली गयी. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंदिर बनाने का संकल्प भी दोहरा दिया, तो प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने माता जानकी के लिए भव्य गेट लगाने का ऐलान कर दिया. माता सीता को साध कर बिहार के चुनाव में जीत की रणनीति तैयार कर दी गयी. गृहमंत्री के कार्यक्रम के बाद भाजपा इसे बिहार चुनाव में उतारने में जुटी है.
कार्यक्रम के लिए भाजपा के दिग्गजों ने संभाली थी कमान
गृहमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, जगन्नाथ ठाकुर, संतोष रंजन राय, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, विधायक कुसुम देवी, रामप्रवेश राय ने कमान संभाल रखी थी. भाजपा नेता एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने दावा किया कि अमित शाह को सुनने और देखने के लिए न्यू पुलिस लाइन के मैदान में तथा मैदान के बाहर जनसैलाब था.भाजपा ने जिले के लोगों को दिया धन्यवाद
भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने सभा की अपार सफलता के लिए जिले के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पिछले एक पखवारे से राजू चौबे, दीपक कुमार दीपू, प्रशांत कुमार राजू, अनुज कुमार सिंह, रितेश सिंह, आदित्य सिन्हा, अरविंद महतो, चंद्रमोहन पांडेय समेत एक-एक कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके इस सभा को सफल बनाने में लगे हुए थे. सभा जबरदस्त तरीके से सफल रही. उन्होंने सभी नेताओं, जिले के पदाधिकारियों, सभी मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी धन्यवाद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
