Gopalganj News : बेकाबू हो रहा डेंगू, मांझा में महिला की गयी जान, तीन दर्जन लोग बीमार
Gopalganj News : मौसम के मिजाज से जहां हर घर वायरल फीवर से तप रहा है. वहीं जिले में डेंगू ने भी डराना शुरू कर दिया है.
गोपालगंज/मांझा. मौसम के मिजाज से जहां हर घर वायरल फीवर से तप रहा है. वहीं जिले में डेंगू ने भी डराना शुरू कर दिया है. मांझा में डेंगू से पुरानी बाजार की 50 वर्षीय प्रेमा देवी की मौत हो गयी. वह पिछले एक सप्ताह से डेंगू से पीड़ित थीं. उनका इलाज गोरखपुर अस्पताल में चल रहा था. महिला का प्लेटलेट्स लगातार गिर रहा था और चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा. रविवार की देर रात इलाज के दौरान प्रेमा देवी की मौत हो गयी, जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया.
कई मरीजों की हालत गंभीर
अकेले मांझा बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को चिंता में डाल दिया है. मांझा बाजार में लगभग 60 से 70 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. इनमें कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. डेंगू अब सिर्फ बाजार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. रविवार को सुदा साह टोला गांव की इशमोद कुमार की पत्नी और कर्णपुरा गांव के विकास कुमार भी डेंगू की चपेट में आ गये. डेंगू बैक्टीरिया लीवर पर अटैक कर रहा है. कई मरीजों में तो गुर्दे पर भी इसका असर हुआ है. 50 की उम्र के पार लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है. मौके पर लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. शहर के प्राइवेट अस्पतालों में प्रतिदिन 20 से 25 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिल रहे हैं.
सदर अस्पताल ने सिर्फ दो लोगों में डेंगू की पुष्टि की
वहीं सदर अस्पताल ने दो लोगों में डेंगू की पुष्टि की है. बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव के निवासी पम्मी प्रिया, जबकि दूसरा मरीज बैकुंठपुर थाने के सफियाबाद गांव के निवासी उमर अब्दुल्ला हैं, इन दोनों की जांच आठ सितंबर को हुई थी. अब तक 64 की संख्या में डेंगू के मरीज पाये जा चुके है, जबकि सरकारी आंकड़ा दो बताया जा रहा.
लार्वा मारने का नहीं हो पा रहा इंतजाम
नगर परिषद को इसकी कोई परवाह नहीं है. नगर परिषद की ओर से करायी जा रही फाॅगिंग मुख्य स्थलों पर ही करायी जा रही है. गली-मुहल्लों में फागिंग नहीं करायी जा रही है और ना ही डेंगू के लार्वा को मारने की कोई ठोस उपाय हो रहा है. ना तो स्वास्थ्य विभाग और ना ही नगर परिषद को इससे कोई वास्ता रह गया है.
अस्पताल में बना है डेंगू वार्ड : सिविल सर्जन
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि डेंगू के मरीज के लिए सदर अस्पताल में अलग से वार्ड की व्यवस्था है इसके अलावा अस्पताल में डेंगू की सभी जांच की व्यवस्था है. मरीजों को बाहर करने की जरूरत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
