Gopalganj News : आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग, भोरे व कटेया पर फोकस

Gopalganj News : जिले के चार प्रखंडों भोरे, कटेया, थावे और बैकुंठपुर में पंचायत उप निर्वाचन 2025 के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होने के बाद अब मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By GURUDUTT NATH | July 10, 2025 10:26 PM

गोपालगंज. जिले के चार प्रखंडों भोरे, कटेया, थावे और बैकुंठपुर में पंचायत उप निर्वाचन 2025 के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होने के बाद अब मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को सभी मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था की समीक्षा की.

विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. कटेया प्रखंड संसाधन केंद्र, भोरे गांधी स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा थावे-बैकुंठपुर के निर्धारित स्थलों पर मतगणना होगी. कटेया में एक मुखिया पद, भोरे में दो मुखिया पद व एक पंचायत समिति सदस्य तथा थावे व बैकुंठपुर में एक-एक वार्ड सदस्य पद के लिए मतगणना करायी जायेगी. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

डीएम ने दिये सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार तथा एडीपीआरओ अनवर अहमद उपस्थित थे. भोरे निरीक्षण में डीसीएलआर हथुआ वसीम अकरम, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह समेत अधिकारी मौजूद रहे. थावे निरीक्षण में डीएम ने मतगणना स्थल की बैरिकेडिंग और मजबूत करने का निर्देश दिया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, इवीएम की सुरक्षा और एस्कॉर्ट टीम की तैनाती का भी जायजा लिया गया.

वेबकास्टिंग से रहेगी पारदर्शिता

मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वेबकास्टिंग व्यवस्था का विशेष निरीक्षण किया गया. डीएम ने थावे में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की भी समीक्षा की. अब तक 90 हजार लक्षित फॉर्मों में से 50 हजार ही संकलित होने पर असंतोष जताया. मतगणना स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं. प्रवेश द्वारों पर चेकप्वाइंट बनाये गये हैं तथा पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है