Gopalganj News : मुजफ्फरपुर से यूपी के रामपुर जा रही 25 लाख के गांजे की खेप कार के साथ जब्त
Gopalganj News : कुचायकोट थाने की पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कारवाई करते हुए 75.8 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. कुचायकोट थाने की पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 75.8 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की गयी है.
तस्करों से पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तार तस्करों में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की सरस्वती कॉलोनी भोला रानी के रहने वाले मिरखुनी सहनी के पुत्र शिवा सहनी व हृदया सहनी के पुत्र रमेश सहनी एवं समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के दरवों गांव के रहने वाले हरेंद्र सहनी के पुत्र शंभू कुमार सहनी शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने गांजा 75.8 किलोग्राम, लग्जरी कार 01, नकद – 4,200 रुपये, मोबाइल-02 को बरामद किया गया है. जब्त गांजे का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख है. पुलिस गांजे के अंतरप्रांतीय तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है.
नेपाल से गांजे की खेप को लाया जा रहा था
गांजे की यह खेप बिहार-मुजफ्फरपुर से यूपी के रामपुर में ले जाया जा रहा था. गांजे की डिलीवरी किसे देनी है, उसके नाम का खुलासा हो चुका है. गांजा तस्करों का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क सामने आया है. नेपाल से गांजे की खेप को बिहार के रास्ते यूपी में खपाने की योजना थी. पुलिस अब इस नेटवर्क के बैकवर्ड- फाॅरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है.
बलथरी चेकपोस्ट पर सघन जांच में मिली गांजे की खेप
कुचायकोट के थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि मुखबीरों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकपोस्ट पर पहुंचकर सघन वाहनों की जांच शुरू कर दी. उसी दौरान एक कार पहुंची. जांच में छिपाकर रखा 75.8 किलोग्राम गांजा एवं नकद 4,200 रुपये के साथ शिवा सहनी, रमेश सहनी, शंभू कुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि गांजा मुजफ्फरपुर से रामपुर (उतर प्रदेश) ले जा रहे थे. गांजे की खेप मिलने के साथ ही तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मच गया. चेकपोस्ट पर भी तस्करों का लाइनर मौजूद था, जो पुलिस की पकड़ से बाहर है.तस्करों का मोबाइल खोलेगा नेटवर्क का राज
बलथरी चेकपोस्ट से जब्त गांजे के साथ गिरफ्तार तस्करों के पास मिला मोबाइल के सीडीआर को निकलकर इस नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. पुलिस को कई संदिग्धों से घंटों बातचीत करने की बात सामने आयी है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
