Gopalganj News : गोपालगंज में 19 सितंबर को पहुंचेंगे सीएम, करोड़ों की योजनाओं की मिलेगी सौगात

Gopalganj News : 19 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज में यात्रा संभावित है. बैकुंठपुर व बरौली प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है.

By GURUDUTT NATH | September 14, 2025 9:06 PM

बरौली. 19 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज में यात्रा संभावित है. बैकुंठपुर व बरौली प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. बरौली हाइस्कूल व बैकुंठपुर में रेवतिथ प्लस टू स्कूल के कैंपस में तैयारी चल रही है. कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आयी है.

सीएम जनता से सीधे पूछेंगे उनका हालचाल

सीएम कार्यक्रम में जनता से सीधे उनका हालचाल पूछेंगे. इसके अलावा वे मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं के लाभुकों से भी बातचीत कर चल रहीं योजनाओं के बारे में उनके अनुभव भी सुनेंगे. करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी होगा. बरौली आने को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट है और बड़े-बड़े अधिकारियों का यहां पहुंचना जारी है.

तेजी से चल रहा हेलिपैड का निर्माण कार्य

पिछले दिनों, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी बरौली पहुंचे तथा हाइस्कूल के मैदान का निरीक्षण कर इसे हेलिपैड लायक उचित देखते हुए हेलिपैड बनाने का आदेश दिया. इससे पहले डीएम द्वारा कई स्कूल के खेल मैदानों का निरीक्षण किया जा चुका था लेकिन सबसे बेहतर बरौली हाइस्कूल का खेल मैदान पाया गया. यहां खेल मैदान में हेलिपैड का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है तथा अन्य कई जरूरी निर्माण कार्य भी कराये जा रहे हैं. वहीं बरौली से बढेयां मोड़ तक सीवान-सरफरा पथ पर झुके पेड़ों की टहनियों को काटने का काम भी जोरों पर है.

ब्लॉक परिसर को सजाने-संवारने का काम जोरों पर

ब्लॉक परिसर को भी सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी देते हुए बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री का आगमन होने वाला है, हालांकि अभी समय निश्चित नहीं है. उनका हेलीकॉप्टर हाइस्कूल के मैदान में उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से ब्लॉक परिसर में आयेंगे. इस दौरान हाइस्कूल से ब्लॉक परिसर तक सड़क कीदोनों ओर बैरिकेडिंग की जायेगी और मुख्यमंत्री का अभिवादन सड़क की दोनों ओर खड़े आम लोग कर सकेंगे. सीएम का काफिला ब्लॉक परिसर स्थित नप द्वारा बनाये जा रहे पार्क तक पहुंचेगा, जहां वे मुख्यमंत्री की योजनाओं के लाभुकों से उनके अनुभव जानेंगे, वहीं जीविका दीदियों की भागीदारी इस कार्य में अधिक रहेगी. सीएम ब्लॉक परिसर से सड़क मार्ग द्वारा पुन: बैकुंठपुर के रेवतिथ पहुंचेगे, जहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. सीएम के आने की तैयारियों से संबंधित कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है