Gopalganj News : पछुआ हवा के साथ आसमान में छाये बादल, कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी

Gopalganj News : पश्चिमी विक्षोभ के रविवार को सक्रिय होने के साथ ही आसमान में बादल छा गये. पछुआ हवा 16 किमी के रफ्तार से चलने लगी. कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने रहे.

By GURUDUTT NATH | March 16, 2025 9:08 PM

गोपालगंज. पश्चिमी विक्षोभ के रविवार को सक्रिय होने के साथ ही आसमान में बादल छा गये. पछुआ हवा 16 किमी के रफ्तार से चलने लगी. कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने रहे. कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई. अगले दो दिन तक बादल छाये रहने और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.

मौसम के बदले मिजाज से किसानों के उड़े होश

उधर, मौसम के मिजाज से किसानों के होश उड़ गये. किसानों की सरसों की फसल तैयार हो चुकी है. वहीं गेहूं की फसल में भी पराग लगने लगे हैं. ऐसे में बारिश से फसलों को काफी क्षति होने के आसार बने हैं. मार्च के दूसरे सप्ताह में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. हालांकि, न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान का यह अंतर लोगों को बीमार बना रहा है.

बूंदाबांदी से तापमान में आयेगी कमी

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार सोमवार को तापमान एक डिग्री नीचे जायेगा. 21 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बूंदाबांदी से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. इस पूरे सप्ताह मौसम के उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है